Trending Now












बीकानेर। नशे में धुत दंपत्ति का नश उतरते ही होश ठिकाने पर आ गए। ऐसा मामला श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से जुड़ा है। जहां पर जिला अस्पताल के नजदीक नशे में धुत दपंत्ति की सूचना मिली। जिनके पास एक बच्चा भी था। सूचना पर चाइल्डलाइन की टीम पहुंची और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद जब दपंत्ति का नशा उतरा तो अपने रिश्तेदारों के साथ राजकीय अस्पताल पहुंचे और माफी मांगते हुए कहा कि हमें हमारा बच्चा दे दे अब कभी हम नशा नहीं करेंगे।

इस पर पुलिस, चाइल्ड लाइन व अस्पताल प्रशासन ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक से बात की। उन्होंने बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द करने के लिए आदेशित किया। दसअसल महेश पेड़ीवाल को फोन से सूचना मिली कि जिला अस्पताल के सामने भयंकर ठंड व बरसात में रोड डिवाइडर पर एक दंपति नशे में धुत्त पड़ा है। उनके पास 2 वर्ष का बच्चा बरसात में भीग रहा है। इस पर पेड़ीवाल मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज व देखभाल के लिए जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती करवाया।

Author