बीकानेर,एक रक्क्त दान बचाये चार जान इसी अभियान को सफल बनाने के लिए ,,ठाकुर भदौरिया ने उत्तर प्रदेश मैं जाकर किया 139वीं बार रक्क्त दान,,,,, रक्क्त दान का शतक बना चुके भदौरिया तीसरे अर्ध शतक की ओर,,, भदौरिया का यू, पी, के मैनपुरी मैं हुआ सम्मान,,, ज्ञात हो हाल ही में बीकानेर के समाजसेवी, रक्क्त दाता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया प्रवास पर उत्तर प्रदेश गए हुए थे ,,वहां के समाचार पत्रों मैं भदौरिया ने पढ़ा कि योगी सरकार द्वारा वहां ,,एक रक्क्त दान, बचाये चार जान,, अभियान चलाया जा रहा है ,उसी से प्रेरित होकर भदौरिया जिला मैनपुरी के जिला अस्पताल के रक्क्त कोष पहुंचे व वहां अपना हीमोग्लोबिन की जांच करवाई तो उनका हीमोग्लोबिन 13,6 पाया गया तो भदौरिया ने उसी समय वहां स्वेक्षिक रूप से दान किया तथा अपने अन्य साथियों से भी रक्त दान करवाया, जैसे ही वहां के यानी रक्क्त कोष के अधिकारियों को ज्ञात हुआ कि भदौरिया राजस्थान के बीकानेर जिले से आये हैं और वो रक्क्त दान का शतक बना कर तीसरे अर्ध शतक लगाने की और अग्रशर है ,वो राजस्थान में रक्क्त दाताओं के प्रेरक माने जाते हैं तो वहाँ के अधिकारियों के भदौरिया हॉस्पिटल प्रांगण में ही स्मृति चिन्ह, प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया साथ ही वहां की मीडिया को उसी समय बुला कर उनका परिचय भी कराया,साथ ही जिला अस्पताल के अधिकारियों के द्वारा ठाकुर भदौरिया के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों बावत हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई प्रदान की,, ज्ञात हो भदौरिया के द्वारा इससे पहले नेपाल, जयपुर, भीलवाड़ा, फरीदाबाद, जौधपुर,अजमेर, भिण्ड,, आदि अनेकों सहरों मैं आयोजित रक्क्त दान शिविरों में जाकर युवाओं को रक्क्त दान करने के लिए प्रेरित तो किया ही है मगर खुद भी हर तीन माह के बाद रक्क्त दान करते आ रहे हैं, उनकी ईक्षा भी यही है कि वो अपने जीवन में 177बार तो कम से कम रक्क्त दान करें,,सर्व समाज,36 कौमों के देश के सबसे बड़े संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना(एकीकृत राजपूत युवा संगठन)के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए ठाकुर भदौरिया,,आज प्राप्त पत्र के अनुसार बीकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी हर धर्म ,वर्ग,जाती, समुदाय, के हर पल हर क्षण में सहयोगी, टीम सावधान इण्डिया077 के अंतराष्ट्रीय अद्यक्ष रक्क्त दाता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया वर्तमान में जिला महामंत्री श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बीकानेर को सेना के सुप्रीमो दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आदेश अनुसार ,सेना के राष्ट्रीर्य सचिव श्री उमराव सिंह जोधा के द्वारा ठाकुर भदौरिया को सेना के राजस्थान प्रदेश के ,,प्रदेश प्रवक्ता,, पद पर नियुक्ति प्रदान की गई,, हाल ही में गोगामेड़ी जी के बीकानेर दौरे के दौरान उनके साथ आये सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह कटार, श्री उमराव सिंह जोधा आदि व सेना के जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित श्री बीकानेर देहात अद्यक्ष श्री क्षेलु सिंह भाटी, बरसलपुर, की अनुसंसा तथा ठाकुर भदौरिया के द्वारा सर्व समाज को दी जा रही अनुकरणीय सेवाओं से प्रभावित होकर आज उनको सेना के राजस्थान प्रान्त के प्रदेश प्रवक्ता की नियुक्ति प्रदान कर राजपूत समाज सहित हर वर्ग की सेवा सुसेवा, करने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ठाकुर भदौरिया ने दादा सुखदेव सिंह जी सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया व पूर्ण आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों के आदेशों की पालना करते हुए श्री राष्ट्रीर्य राजपूत करणी सेना के गौरव को बढ़ाने हेतु कृत संकलित रहूँगा,,
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज