Trending Now












बीकानेर,आज मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति की माशिक बैठक ग़ांधी पार्क मुख्य बाजार श्री डुंगरगढ़ में आयोजित हुई।
बैठक में समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड ने उपस्थित सभी सद्स्यो का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राम कुकणा ने आर टी आई कानून की आनकारी सभी सदस्यों को दी। शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी ने सभी सदस्यो को विगत दिनो हुई सभी गतिविधियों के बारे में बताया। जिला महामन्त्री रामुनाथ जाखड़ ने नगरपालिका मे हो रहे भ्रष्टाचार का मुदा उठाते हुए

कहा कि समिति के सभी सदस्यों को इसका विरोध करना चाहिये। नगरपालिया द्वारा स्वयं की जगह को अवैध रूप से पट्टे के रूप में वितरण करने की का विरोध कस्बे के जनसहयोग से करना चाहिये इसका ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी के मार्फत मुख्यमन्त्री और स्वायत् शासन विभाग को भेजना चाहिये। महिला प्रोकोष्ठ जिला संयोजिक ज्योति सोनी ने कहा कि नगरपालिका के खिलाफ एसीबी से जांच करवाई जाए समिति की सदस्या यशोदा सिद्ध ने समिति मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे मातृ शक्ति को जोड़ने की बात कही। कुसूम प्रजापत ने सभी सदस्यो का आभार जताया व समिति को सामाजिक गतिविधियो से भी जुड़ने का आह्वान किया।
समिति के जिला संयोजिका महिला प्रोकोष्ठ ज्योति सोनी
सुशीला शर्मा ,नेहा सेवग, यशोदा सिद्ध,अर्चना सेवग ,जया सेवग निकिता, सेवग, आरती रेगर भावना सिंधी गोरजा सुथार, सुषमा सुथार मोनिका नैण ,ममता सेन कुमकुम जेन, कुसुम प्रजापत, देवकी तिवाड़ी, दीपक पारिक , भवरु खा ,किशन प्रजापात, रामचंद गहलोत ,बजरंग प्रजापत ,हरी प्रशाद सिखवाल ,विमल शर्मा राजा शर्मा, मुरारी माली, धर्मन्द्र सिंधी आदि सदस्य बैठक में मौजूद रहे

Author