बीकानेर,पटवार हल्का कोटडी के शरह किशनायत के खसरा नंबर 225 तालाब वह खसरा नंबर 280 /218 ;282 /218 तालाब पर पहुचने के रास्ते की भमि मैं हो रखें अतिक्रमण हटाने का के सम्बंद में प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर को भेजा पत्र
श्री कोलायत के पटवार हल्का कोटडी के शरह किशनायत के खसरा नम्बर 225 तालाब है और
तालाब पर पहुचने वाले खसरा नम्बर 280/218व282/218 की रास्ते की भूमि पर रेंज पावर एक्सस्पर्ट की डायरेक्टर निधि गुप्ता द्वारा अतिक्रमण कर लिया और तालाब पर अतिक्रमण करके सोलर प्लाट स्थापित कर लिया समाजसेवी दलीपसिंह ने प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की
राजपुरोहित ने बताया कि कलक्टर के आदेशों के बावजूद राजस्व तहसीलदार कोई कार्यवाही नही कर रहा है तहसीलदार ने भू माफियाओं से साठ गांठ कर रखी है अतिक्रमण से संम्बन्धित यह प्रकरण
कलक्टर कार्यलय में पी एल पी सी में परिवाद दर्ज हो रखा है। और उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार से रिपोर्ट मांग रखी जो पिछले छः महीने से तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट नही भेजी जा रही है समय रहते अगर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण नही हटवाया गया तो तहसीलदार के खिलाफ भू राजस्व अधिनियम की धारा 95 के तहत कार्यवाही करवाई जाएगी
तालाब की भूमि पर जलग्रहण योजना से हो रखे निर्माण कार्य को भी निधि गुप्ता द्वारा हटवा दिया गया जो सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचाने के सम्बंध में गजनेर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा