Trending Now




बीकानेर,सन 1857 की क्रान्ति के स्वन्त्रता सेनानी शहीद मंगल पाण्डे के नाम का चौराह बनाने पर शाकद्वीपीय समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा संभागीय आयुक्त डा.नीरज के .पवन का सम्मान किया गया संयोजक शंकर सेवग ने बताया कि नरंसिंग दास जीवणी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के मनीष भोजक, मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग, रविरश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक, कमल ग्रुप ऑफ़ आर्ट के विकाश शर्मा, शाकद्वीपीय गणगौर महिला समिति की श्रीमति ऋतू शर्मा व गणेश स्पोर्ट्स के ऋतु ध्वज शर्मा ने श्रीफल, शाल, स्मृतिचिन्ह, मंगल पाण्डे की फोटो भेंट करके सभी ने आयुक्त का सम्मान किया आयुक्त से एक शिष्ट्राचार मुलाक़ात करके मंगल पाण्डे की 8 अप्रैल को पूण्य तिथि पर उनके चौराह की बीच फोटू लगाने की मांग की आयुक्त ने 8 अप्रेल तक लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी एवं लेखक शंकर सेवग ने मंगल पाण्डे की जीवनी पर आधारित नाटक “हल्ला बोल” की पुस्तक व सी.डी भेंट करके एवं मंगल पाण्डे की जीवनी पर चर्चा की शंकर सेवग ने बताया कि 8 अप्रैल को शहीद मंगल पांडे की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम मंगल पाण्डे चौराह पर किया जायेगा।

Author