Trending Now












बीकानेर,आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) सूरतगढ़ का तहसील सम्मेलन ब्राह्मण धर्मशाला सूरतगढ़ में राजस्थान इंटक के सेक्रेटरी जनरल रमेश व्यास के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य व सूरतगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हनुमान मील, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, इंटक के नेता सलीम खान बागढ़वा, फेडरेशन के कोषाध्यक्ष शिव नारायण पुरोहित,बीकानेर के जिला इंटक अध्यक्ष अशोक पुरोहित, युवा इंटक के प्रदेश महामंत्री महेंद्र देवड़ा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत सत्कार माला, इंटक का फटका व इंटक के बैज लगाकर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने तहसील सम्मेलन में मुख्य एजेंडों पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि व पधारे हुए सभी श्रमिकों को बताया जिसमें सूरतगढ़ तहसील सम्मेलन के बाद में गंगानगर के सभी तहसीलों में इंटक तहसील सम्मेलन करना, श्रीगंगानगर जिले में नरेगा, भट्टा,टैक्सी व टेंपो यूनियन का गठन करना, केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक कानूनों में किए गए संशोधन का विरोध करना,राज्य सरकार की श्रमिकों की योजनाओं को प्रत्येक श्रमिक तक पहुंचाना जैसे मुख्य कार्य रखे थे।
कार्यक्रम में बाबूलाल जी नाहरिया को सूरतगढ़ तहसील का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा श्री सीमेंट व बांगड़ सीमेंट प्लांट में इंटक संगठन के अध्यक्ष पद पर दौलत राम शर्मा के महामंत्री सुनील शर्मा सहित सात पदाधिकारियों को नियुक्त करके माला पहनाई गई।
कार्यक्रम में श्री हनुमान मील ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए राजस्थान में कांग्रेस सरकार पुनः बनाने के लिए सभी से अपील की सूरतगढ़ तहसील में इंटक संगठन के लिए कार्यालय के लिए जगह देने का वादा किया।
राजस्थान इंटक के सेक्रेटरी जनरल श्री रमेश व्यास जी ने संबोधन करते हुए बताया कि इंटक संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को मेहनत करके गांव गांव ढाणी ढाणी तक जाकर अशोक गहलोत साहब की मजदूरों व किसानों की योजनाओं का प्रचार करते हुए पुनः अशोक गहलोत साहब को राजस्थान में लाने का काम करेंगे क्योंकि राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार होगी सभी सभी वर्ग खुश हो पाएंगे नहीं तो आने वाले दिनों में यह बीजेपी सरकार सभी उपकरण बेच देगी और लोगों को बेरोजगार करने का काम करेगी और केंद्र सरकार यह काम कर रही है इन्होंने रेल, तेल,बीएसएनएल,एलआईसी,एयरपोर्ट सब कुछ भेज दिया है इसलिए हम सब लोगों को सजग रहते हुए ऐसी सरकार के विरोध में खड़ा रोना है उन्होंने इंटक का इतिहास बताते हुए बताया कि इंटक संगठन का गठन आजादी से पहले हुआ और यह वास्तव में मजदूरों का सबसे बड़ा संगठन है इसमें जो कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करेगा वही इस संगठन के सर्वोच्च पद पर जाएगा जिसका ताजा उदाहरण है देते हुए बताया कि राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री जगदीश राज श्रीमाली जी को अशोक गहलोत सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा देकर मजदूरों का मान सम्मान बढ़ाएं इसलिए सभी साथी एकजुट होकर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार लाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम को सलीम खान जी बागड़वा,शिवनारायण जी पुरोहित,इंद्रजीत सिंह रंधावा व अन्य ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंद्राज मंगलाव बिजली घर मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील गिरी विद्याराम शाख्य,उत्पादन इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद सांचोरिया, सूरतगढ़ थर्मल के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सुथार, महामंत्री नरेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री रमजान अली भाटी भवन निर्माण जिलाध्यक्ष मंगतराम दायमा जिला सोशल मीडिया प्रभारी महेंद्र वर्मा, बैरम खान बागड़वा, शिव कुमार चौधरी, वासुदेव शर्मा, अजय सिडाना,सुरेंद्र शीला संजय बोला, बृजलाल गोयल,अमृतपाल चौहान, जसवंत सिंह, दीपक नागपाल, निर्मल सिंह, भवन निर्माण से मोहन स्वामी, मुस्तदिन खान,विधुत विभाग लालचंद मेहरडा, रवि कुमार, देवीलाल, सुनील कुमार गुरतेज सिंह श्री सीमेंट से दयाराम अशोक शर्मा प्रेमचंद रियासत अली, गुलाब अली, प्रसारण निगम से वीरेंद्र सेवता, विजय सांखला अन्य थे।
मंच संचालन प्रदेश सचिव बैरम खान बागड़वा ने किया

Author