Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में विगत 40 दिनो से समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति मैं ११ हजार पौध वितरण व साथ ही साथ बालसंत द्वारा पशु पक्षी सेवा का अभियान भी चल रहा है।बालसंतजी द्वारा आज व कल शहर भर में घूम रहे निराश्रित पशुओं एवं बेजुबान पक्षियों की सेवा हितार्थ 11 क्विंटल चुग्गा चारा द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा जगह जगह निराश्रित पशु पक्षियों की सेवा की जा रही हे। आज पौधा वितरण संखला में एमएम ग्राउंड स्थित “नवरत्न शिवलाल धामू” पैलेस मे विभिन्न फलो के पौध आज जिला उद्योग संघ के मैनेजर सावन कुमार पारीक के आतिथ्य में समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी के सानिध्य में दो दिवस पुर्व 400 छोटे फुलों के पोधे एवं 145 बड़े पौधे अमरूद, अनार, नींबू, जामुन, सुपारी, के पोधो का भी वितरण बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के संरक्षण में शाना इंटरनेशनल स्कूल मैं हो रहे सोहन लाल जी गट्टानी की स्मृति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं पौधा रोपण हेतु भेजे गए।। उपरोक्त सेवा अवसर पर समाजसेवी धामू परिवार के तत्वावधान में ८ सितम्बर से भागवत आयोजन से पुर्व पशु पक्षियों की सेवा व ११००० पौध वितरण के प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौध महायात्रा के साथ आज पशु पक्षियों की सेवा का अभियान दिन भर चलाया गया। पौध वितरण” व पशुओं पक्षियों हेतु चारा चुग्गा पानी के पंरिडे व गायों बछडों व निराश्रित नंदियों की सेवा संस्थान व “रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू” द्वारा करवायी जा रही है…सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल,मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक,नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author