Trending Now












बीकानेर,विश्व सारस्वत फेडरेशन द्वारा आयोजित विश्व सारस्वत सम्मेलन में चित्रापुर सारस्वत मठ के मठाधिपति तथा काशी विश्व संस्थान के मठाधिपति परमa पूज्य स्वामी जी से सम्मानित होने का सौभाग्य सम्पत सारस्वत बामनवाली को प्राप्त हुआ। इस विलक्षण पल का सहभागी बनाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद देते हुए सम्पत सारस्वत ने बताया कि आयोजन हरिद्वार में विश्व सारस्वत सम्मेलन के नाम से था जिसमे पूरे विश्व से सारस्वत बंधु पहुंचे थे विभिन्न क्षेत्रों में मुखरता से अपना कार्य करने वाले सारस्वत बंधु आयोजन का हिस्सा बने तथा राजस्थानी सारस्वत ब्राह्मण समाज से भी करीबन 400 सदस्य आयोजन का हिस्सा बने, बीकानेर से शुरू हुए इस दल में आयोजन समिति से ईश्वरराम सारस्वत, शंकरलाल सारस्वत, गोपालराम गुरावा, घेवरचंद सारस्वत, किशनलाल सारस्वत, बजरंगलाल तावनिया, कुंदनमल तावनिया, गोपीकिशन ओझा, नवरतन ओझा, बनवारी ओझा, गोवर्धन तावनिया, रामलाल सारस्वत, नंदलाल सारस्वत, ताराचंद सारस्वत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने इस पांच दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया, गोपालराम गुरावा को आयोजन का सर्वोच्च सम्मान “विश्व सारस्वत सम्मान” से भी सम्मानित किया गया, राजस्थानी सारस्वत ब्राह्मण समाज के लिए ये गौरव का विषय है

Author