Trending Now












बीकानेर,बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य मे पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के साथ 15 राज्यों के अंदर 5 चरणों में गांवो और शहरों मे जारी पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य में एक लाख पौधावितरण अभियान के अंतर्गत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर और बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य में 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा अभियान निरंतर जारी है”.. हरिकिशन नागल और नितेश आसदेव ने बताया. कि बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा नोखा के जसरासर गांव मे ब्रह्मलीन पुरखाराम धामु कि स्मृति मे सत्संग प्रवचन करते बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने कहा प्रत्येक संसारी को सदैव परमात्मा द्वारा प्राप्त मानवीय जीवन में सदैव परमार्थिक कार्य करते रहना चाहिए. उपरोक्त अवसर पर जसरासर गांव के अनेक गणमान्य भक्तजन उपस्थित रहे.. बाल संत ने कहा संसार झूठा है.. और संसार भगवान की मोह माया है.. सत्य केवल मृत्यु और परमपिता परमात्मा है.. इसलिए प्रत्येक प्राणी जीवन में सत्य रुपी परमात्मा के हरिनाम सुमिरन को अपनाएं.. जीवन में कल्याण का रास्ता केवल मात्र परमात्मा की सेवा रूपी निस्वार्थ भक्ति एवं ही जीव की अनमोल पूंजी मानी गई है.. उपरोक्त अवसर पर जसरासर में स्वर्गीय पुरखाराम जी धामू की स्मृति मे छगन लाल जी धामू चेतनराम रामलाल केशुराम मेघाराम मगनीराम किशनलाल मनोज तोलाराम परिवार द्वारा समस्त सत्संगियों को पौधे वितरित किये गये..उपरोक्त पौधा वितरण मैं सेवा सहयोगी के रूप में उधोगपति भंवर नरसी पुनम कुलरिया,भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर उधोगपति नवरत्न धामू,भामाशाह रामलाल श्रवण कुमार आसदेव, उधोगपति रामप्रताप भामाशाह कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव उधोगपति रतनलाल बुलाकीराम चुयल मोहित कुलरिया गिरधारीलाल हरिकिशन नागल, भामाशाह देवीलाल पङवा,मेघाराम मगनीराम उस्तवाल प्रदीप कुमार माकङ बजरंग चुयल पंकज जांम्भङ समाजसेवी श्रीकिसन मांङण के सेवाश्रम”में अभियान यात्रा जारी है..

Author