Trending Now












बीकानेर,जयपुर,गुमशुदा अभिषेक बाकोलिया संघर्ष समिति अध्यक्ष व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पुर्व प्रदेश कार्यसमित सदस्य कैलाश बाकोलिया ने आज राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सचिन विष्णु देव सर्वटे से इस संबंध मे उचित कार्यवाही करने की मांग की है उपाध्यक्ष ( राज्य मंञी ) सचिन विष्णुदेव सर्वटे ने तुरन्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोग व महानिरिझक जयपुर व उदयपुर को पञ लिख कर उचित कार्यवाही करने के लिए लिखा है ओर अब तक पुलिस द्रारा दोषियो को गिरफ्तार नही करने पर रोष जताया है अभिषेक बाकोलिया आज 23 दिन बाद भी घर नही लोटा है इस संबंध मे गुमशुदा अभिषेक बाकोलिया संघर्ष समिति की एक मीटिंग हुई जिस मे अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया, मुकेश अटल, हंसराज बाकोलिया, प्रहलाद सहाय, रोशन जाजोरिया आदि मोजुद थे इस अवसर पर गुमशुदा अभिषेक बाकोलिया संघर्ष समिति अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया ने बताया कि 13 मार्च को अमरसर थाने के बाहर निम्न
(1) जांच अधिकारी बदला जाऐ
(2) अनुसूचित जाति जन जाति के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिसाडिया निवासी राहूल जाट को गिरफ्तार कर व आयुर्वेदिक कंपनी उदयपुर के मालिक के खिलाफ कार्यवाही कि जाये
(3) 18 फरवरी को दि परिवाद पर कार्यवाही आज तक क्यो नही कि गई
(4) निष्पक्ष अधिकारी को जांच दि जा कर टीम गठित कर
कार्यवाही कि जाये
मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा
पुर्व मे यह प्रदर्शन 19 फरवरी को होना था लेकिन पुलिस द्रारा समय मांग ने पर यह स्थगित कर दिया गया था जो अब 13 मार्च को होगा

Author