Trending Now




श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में कार में एक युवक जिंदा जल गया। उसका बेटा बाल-बाल बचा।बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इतने में 11 हजार ्यङ्क लाइन गाड़ी के ऊपरआ गिरी और आग लग गई। युवक का गांव पास में ही था। कार के नंबर और रंग से उसकी पहचान हो गई।सास को लेने के लिए निकला था युवक
11 एमएल निवासी अनिल पुत्र इंद्राज की सास रविवार को उसके गांव आई थी। वह अपनी सास को लेने के लिए घरसे गांव 22 एमएल के बस स्टैंड की ओर कार में निकला। उसके साथ उसका पांच वर्ष का बेटा भी था। 22 एमएल केपास पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित हो गई और खेतों के पास बिजली के खंभे से जा टकराई। 11 हजार ्यङ्क कीतार उस पर आ गिरी। इसके बाद आग लग गई। हादसे के दौरान अनिल का बेटा कार का गेट खुल जाने के कारणबाहर जा गिरा। इससे वह बच गया, जबकि अनिल अंदर ही जल गया।पुलिस के आने पर निकाला शव
हादसे के बाद आसपास के लोग वहां आ गए। जलती कार के पास जाने का साहस किसी में नहीं हुआ। उन्होंने परिजनोंऔर पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची चूनावढ़ पुलिस ने कार की आग बुझवाई तथा अनिल का शव क ार से निकाला।बेटा अस्पताल में भर्ती कार से बाहर गिरने के कारण्५ा अनिल का बेटा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चूनावढ़ थाने के दल ने मौके पर ही डॉक्टर को बुलवाकर अनिल का पोस्टमॉर्टम कराया।

Author