Trending Now




बीकानेर,बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के लगभग 15 राज्यों के अंदर 5 चरणों में चलने वाली बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में 100000 पौधवितरण महायात्रा अभियान के अंतर्गत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर संयोजन मे उपरोक्त अनेक भामाशाह और समाज सेवियों को समर्पित बाल संत के सानिध्य में एक लाख पौधा वितरण महायात्रा अभियान निरंतर जारी है” उपरोक्त पौधा वितरण सेवा अभियान मैं सेवा मे भामाशाह

कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर उधोगपति नवरत्न धामू, रामलाल श्रवण कुमार आसदेव, रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदे,रतनलाल बुलाकीराम चुयल, प्रदीप माकङ नितेश आसदेव गिरधारीलाल हरिकिशन नागल आदि सेवाकार्य से जुङे हे..संस्थान के संरक्षक प्रिंसिपल हरजी नागल ने बताया.. कि शहर गांवो की अनेक स्कूल मंदिर सरकारी आफिस,
वैवाहिक समारोह,में नित्य विभिन्न प्रकार के सैकड़ों फूलों के पौधों का वितरण हो रहा हे।..पौधा वितरण सेवा अभियान वैवाहिक श्रृंखलाओं आज बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा”पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ बंगलानगर स्थित ‘ओम नागल भवन “में विवाह स्थल पर नवविवाहित जीवन की मंगलमय परिणय वेला पर दूल्हा बने सुनील कुमार महेंद्र कुमार नागल को दुल्हनों सहित विवाह में मौजूद परिवार को बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने विवाह मैं मौजूद परिवार को पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ पौधों का वितरण किया…..

Author