Trending Now












बीकानेर,*बीकानेर। शिक्षा को बढ़ावा देने और बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये समर्पित वीआर फाउंडेशन की ओर से रविवार को गंगाशहर के लक्ष्मीपति पैलेस में आयोजित आकृति एज्यूकेशन एक्सीलेंस अर्वाड समारोह में फाउंडेशन से प्रशिक्षत हुनरमंद प्रतिभाओं और पत्रकारों का सम्मान किया गया। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में युवा व्यवसायी जुगल राठी,रामरतन धारणिया,रिद्धकरण सेठिया,सुनिल बांठिया और जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी प्रवीण गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में महापौर सुशीला कंवर ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा के उजियारे को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान करते हुए कहा कि शिक्षा से देश और समाज का उत्थान संभव है,उन्होने कहा कि वीआर फाउंडेशन की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ स्वरोजगार के लिये आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय है। वहीं विशिष्ठ अतिथि जुगल राठी ने कहा कि कोरोना आपदा के बाद सामाजिक संगठनों की जिम्मेदार पहले से ज्यादा बढ़ गई है । उन्होने कहा कि वीआर फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये जो कदम बढ़ाये है वो प्रेरणादायी है। समारोह में युवा व्यवसायी रामरतन धारणियों ने अपने संबोधन में कहा कि देश और समाज के उत्थान में सामाजिक संगठनों की अहम भागीदारी रही है। वीआर फाउंउेशन ने भी सामाजिक उत्थान की कड़ी को मजबूत बनाने में अपनी अहम भागीदारी निभाई है। समारोह में फाउंडेशन अध्यक्ष अर्चना सक्सेना और संयोजक संतोष कुमार ने फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिये स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। समारोह में योगिता मीरवाल ने भी सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं के साथ अपने जुड़ाव के अनुभव साझा किये। समारोह में राष्ट्रीय स्तर की लोक नृत्यांगना हेमलता, भाजपा नेता प्रमिला गौतम, डॉ.मीना आसोपा,श्रीमति सुमन छाजेड़, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सुथार,शशिकांत मोदी,आसमा नाज,राजेन्द्र श्रीमाली,पवन

बौथरा समेत अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे।
*इनकी भी रही अहम भागीदारी*
समारोह में फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षिण प्राप्त १५० महिलाओं और बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा उन्नीस पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। समारोह में फाउंडेशन की प्रतिनिधि विजय मुंगिया,ममता,चित्रा वर्मा,अमित मित्तल, अरूण अग्रवाल,गणेश सोंलकी,मंजू गुलगुलिया,सरोज सिंवर,सरस्वती भार्गव,विमला ओम उपाध्याय रजनी राठौड और पुष्कर सर ने अतिथियों का पारपंरिक रूप से सम्मान किया। समारोह को सफल बनाने में चंचल शर्मा,प्रिति सेवग,नवरत्न स्वामी,राजेश साध,खुशी गहलोत,निकिता गहलोत,गौतम स्वामी,जयकिशन जोशी और मोहित पुरोहित ने अहम भागीदारी निभाई।

Author