बीकानेर/बीकानेर जिला जूनियर पुरुष एवं महिला अंडर 20 वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता आज पटेल बालविहार व्यायामशाला में संपन्न हुई। यहां बीकानेर जिले के पहलवानों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर विभिन्न विभिन्न भार वर्गो में किया गया। संगम के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजय हुए सभी पहलवान 25 फरवरी से 27 फरवरी तक राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सीकर में भाग लेंगे।अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि वर्ष 2003, 2004 और 2005 में जन्म लेने वाले पहलवान अंडर 20 वर्ष [ जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग बड़े ही उत्साह पूर्वक लिए हैं कल्ला ने विजय पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वै राज्य स्तर पर बीकानेर जिले के लिए मेडल लाए। संगम सचिव पहलवान जगन पूनियां ने बताया जिला स्तर में विजयश्री प्राप्त करने वाले सभी पहलवान अपने सभी मूल दस्तावेज अपने साथ ले मूल दस्तावेज ना होने की वजह से राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।आयु और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन आधार कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट द्वारा किया गया जो अति महत्वपूर्ण है। संगम के अरुण कुमार पांडे ने इस अवसर पर सभी पहलवानों से अपील की है कि पहलवान अपने पासपोर्ट बनाए ताकि कुश्ती प्रतियोगिता में आसानी से भाग ले सकें।कुश्ती जजमेंट में पहलवान महावीर कुमार सहदेव,रामप्रताप उपस्थित रहे और इन्होंने बिल्कुल बारीकी से कुश्तियों के दाव-पेच देख कर अपना जजमेंट दिया। रेफरी पहलवान रामप्रसाद (राजस्थान पुलिस)ने कुश्तियां करवाई।इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि बीकानेर जिला कुश्ती संगम के संरक्षक मांगेराम पूनियां,मान सिंह सिहाग,अरुण कुमार पांडे,जसवेन्द्र सिंह,सुशील कुमार डूड्डी, नवला राम सियाग,अमर सिंह ट्रॉमा थे।पहलवान महेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।राम प्रसाद चौधरी, लक्ष्मण सारस्वत,रामप्रताप छोटू पहलवान, भानुप्रताप सिंह,धर्माराम,नारायण सिंह भुट्टा, पहलवान पाला राम चौधरी, वरिष्ठ पहलवान रामकमार,कृष्ण कुमार विस्सा,नेमपाल सियाणा,पहलवान भवानी सिंह, प्रदीप सिंह, हैवीवेट पहलवान शिव सारस्वत,रोमन घोड़ेला,सविन लांबा, बॉक्सर राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत तमाम कुश्ती एवं अन्य खेलों से जुड़े विशिष्टजन आयोजन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, नाल के पूर्व वार्ड पंच ओम प्रकाश सोनी, बीकानेर के पूर्व उप केसरी वरिष्ठ पहलवान ताराचंद जागा उर्फ(मोलसा) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुश्ती विषय पर पहलवानों को खेलों के प्रति बारीकियां बताई और इन सभी ने खासतौर से युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि जो युवा कुश्ती को पसंद करते हैं और अपने आप को एक पहलवान समझते हैं ऐसे युवाओं को इस तरह के कुश्ती दंगलो में अपना दम-खम दिखाना चाहिए। सभी आगंतुक मेहमान एवं पहलवानों का स्वागत पटेल बालविहार व्यायामशाला की ओर से पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज