Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के सहयोग द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में विगत 37 दिनो से ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है।जिसके अंतर्गत आज दो दिवस से विभिन्न परिवारों द्वारा आयोजित हो रहे बालसंत जी के जन्मदिन को यजमान परिवार धुमधाम से मना रहे हे। साथ ही साथ हरिनाम संकीर्तन से मनाये जा रहे जन्म दिन पर कई प्रकार के सेंकडो फूलों के पौध भी वितरित किये जा रहे है।”
बालसंतजी के जन्मदिवस पर ११००० पौध वितरण के पुनीत पर्यावरण अनुष्ठान पौध महायात्रा का स्वागत करते हुवे कल समाजसेवी “उधोगपति जिला उधोग संघ के अध्यक्ष” द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, मगनलाल चान्डक, दिलीप रंगा, सावन पारीक, द्वारा श्री छैल बिहारी महाराज व रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्य की प्रशंसा कर अध्यक्ष डीपी पचीसिया द्वारा ११ हजार पौध वितरणयात्रा की प्रशंसा के साथ अभिनंदन जिला उधोग संघ परिसर” मे स्वागत सम्मान किया गया। बालसंत के पर्यावरण संरक्षण के साथ विभिन्न यजमान परिवार अपने अपने निवास पर बालसंतजी का तीन दिवस तक रोजाना जन्म दिन मना कर अपनी खुशी प्रगट कर रहे है। जिसके तहत कल “गैपाल परिवार द्वारा आशावत सुनारों के मोहल्ले” मे जन्मदिन मनाया गया।साथ ही साथ बालसंत निराश्रित पशु पक्षी सेवा हैतु 11 क्विंटल चारे चुग्गा से सेवा के साथ पर्यावरण सेवा मे पौध वितरण से अपना जन्म दिन नित्य निराश्रित पशु व बेजुबान पक्षियों की चारे चुग्गा की सेवा करके मना रहे हैं।”बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत”धामू परिवार द्वारा भागवत प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथाओं के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण प्रचार हैतु “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार से उनकी घर्मपत्नी श्री मति कमला देवी व भाई रुपकिशोर पुत्र नवरत्न शिवलाल धामू पिता हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति मे 8 सितम्बर से आयोजित भागवत कथा पुर्व यह पौध वितरण” करवा रहे है।”।जिसमें सेवाश्रम मे रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू, हरिकिशन नागल, मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया
देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक, हितेश नागल,नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author