Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत समाजसेवी हनुमानप्रसाद धामू परिवार के सहयोग” से विगत 36 दिनो से लगातार ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है।जिसके अंतर्गत आज नालरोड स्थित रंगा कालोनी के शिव मन्दिर,बिसनजी की बाडी,मे आज विभिन्न प्रकार के सेंकडो फूलों के पौध वितरित किये गये। साथ ही साथ बालसंतजी का जन्मदिन भी आज से परसो तक अनेक यजमान परिवारों द्वारा कई घरों पर मनाये जाने के कारण लगातार बालसंत छैल बिहारी महाराज का जन्म महोत्सव निरन्तर तीन दिन विभिन्न यजमानों के परिवार मे मनाया जा रहा है। साथ ही साथ बालसंत जी की समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के सहयोग से चल रही हरियालो राजस्थान के तहत चल रही पौध वितरण महायात्रा का जगह जगह स्वागत आयोजन भी हो रहे है। इसी कड़ी मे बालसंत का जन्मदिवस व पोध वितरण यात्रा का स्वागत सुनारों की गवाड़ मे गैपाल परिवार के दैवकिशन, झंवरलाल शिवलाल गणेश लाल लोकेश कुमार परिवार द्वारा हरिनाम संकीर्तन के साथ जन्मदिवस मनाकर पोध यात्रा का स्वागत किया गया। बालसंत जी अपना जन्मदिवस नित्य निराश्रित पशु व बेजुबान पक्षियों की सेवा हैतु ११ क्विंटल चुग्गे चारे व गुड सेवा के द्वारा बेजुबान पशु पक्षी की सेवा से व पर्यावरण सेवा मे पौध वितरण के साथ मना रहे हैं।”बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत
“समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार द्वारा ११००० पोध वितरण महायात्रा के तहत “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के द्वारा पौध वितरण” हो रहा है।”।उपरोक्त पौध वितरण सेवा धामू परिवार के”रूपकिशोर,
नवरत्न,शिवलाल धामू परिवार द्वारा हो रहा है।जिसमें सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल, मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया
देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक, हितेश नागल,नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author