
बीकानेर के नोखा से अपडेट,कांग्रेस की हाथ स हाथ जोड़ो यात्रा,जसरासर में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 2023 में दुबारा सरकार बनाने की ग्रामीणों से अपील की,राज्य सरकार की किसानों को निःशुल्क बिजली, गरीबों को पेंशन,घरेलू उपभोक्ताओं को बिल में छूट, गरीबों को सस्ता राशन सहित अनेक योजनाएं बताई,राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने कांग्रेस की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया,जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड ने जसरासर में कॉलेज खुलवाने की मांग की, डोटासरा ओर डूडी ने आगामी दिनों में जसरासर में नया कॉलेज खुलवाने की घोषणा की,केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, विशनाराम सियाग, जियाउर्रहमान, यशपाल गहलोत, विमल भाटी सहित अनेक कांग्रेसी नेता रहे मौजूद,पूर्व सरपंच मोडाराम धतरवाल, जगदीश खीचड़, पाँचू प्रधान प्रतिनिधि प्रेमाराम, खींयाराम स्वरूपसर, श्रवण साधूना, घेवरचंद सियाग नाथूसर, रेवंतराम लोळ, जितेंद्र कस्वा, आनंद भूरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए,जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड ने डोटासरा ओर डूडी को स्मृति चिन्ह ओर हल भेंट किया