Trending Now












बीकानेर,वल्लभ गार्डन स्थित संस्कार प्ले एवं पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ , डायरेक्टर श्री अनिरुद्ध गोयल ने बताया कि संस्कार ग्रुप ने इस वर्ष पाँच राज्य मैं अपने सफलता पूर्वक 10 वर्ष पूरे करे हैं और आज एक साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गुजरात, पंजाब व राजस्थान मैं वार्षिकोत्सव का आयोजन करा गया।

कार्यक्रम का स्वागत उध्बोधन प्रिंसिपल कविता शर्मा ने दिया। कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों द्वारा किया लूँगी डांस ने सभी आगन्तुको का मन मोहा जिसने प्रोग्रम में खूब वहवहाही लूटी वही रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ प्रांगण आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम में चारचांद लगा रहा था बच्चो के साथ अभिवाको ने भी बहुत हूटिंग व डांस करा।

कार्यक्रम में संस्कार स्कूल की सीईओ श्रीमति पूजा गोयल ने स्कूल मैं 10 वर्ष से अधिक कार्यरत मयूर गिडवानी, कविता शर्मा, पूर्वी पारिख, वीणा सेन का सम्मान किया एवं उनका संस्था से इतने समय से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया। एवं उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

संस्था कॉर्डिनेटर मयूर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक का केंद्र छात्रों द्वारा कि गई क्वाली, स्टेट डांस, गणेश शिव पार्वती वंदना, पपेट एक्ट, रेट्रो, भांगड़ा , रोबोटिक ओर मेन एक्ट हेराफेरी व रैप ने लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।

कार्यक्रम का संचलन टीचर ब्राजिंडर कौर सेनी व पूजा राठी ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन सीनियर टीचर पूर्वी पारिख ने दिया ततपश्चात फायर शो और ग्रैंड फिनाले के बाद अभिभावकों , विद्यार्थी व टीचर्स के डिनर के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Author