
बीकानेर,बीजेपी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया असम का राज्यपाल बनाया गया है पारिक ने बताया की रविवार सुबह 12 राज्यों के केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और उपराज्यपाल बदलने के आदेश दिए हैं कटारिया को राज्यपाल नियुक्त करने पर प्रदेश भर में उनके प्रशंसकों और बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने फोन करके कटारिया को बधाई दी और बधाई के क्रम में असम भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि पारीक ने कटारिया को असमिया संस्कृति का प्रतीक फुलम गामोछा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान पारीक के साथ अरविंद पारिक व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे उन्होंने भी कटारिया को शुभकामनाएं प्रेषित की बता दें कि रवि पारीक चुरू जिले के सरदारशहर के रहने वाले हैं और अपनी साफ छवि और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने से बीकानेर से बहुत लगाव है।बीकानेर में भी परीवारिक अच्छे संबंध हे।