Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी धामू परिवार के सहयोग मे” विगत 34 दिनो से ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है, आज बालसंत ने अपना जन्मदिन भी ११ क्विंटल चुग्गे चारे व गुड सेवा के द्वारा बेजुबान पशु पक्षी की सेवा से मना रहे हैं। पौध वितरण के साथ बीकानेर मे क्षत्रिय सभा व मानव अधिकार सुरक्षा संघ के द्वारा आयोजित आत्मारक्षा प्रशिक्षण शिविर स्थल बीदासर हाउस में संभाग प्रभारी ऊषाकंवर बाईसा की सन्निधि में सेंकडो प्रशिक्षणार्थियो को बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज द्वारा सेंकडो पौधे वितरित किये गए।भागवत कथाओं के माध्यम से पर्यावरण के प्रचार प्रसार में बाल संत श्री छैल बिहारी महाराज एवं मनूजी महाराज के सानिध्य में उपरोक्त पौध वितरण कार्य सम्पूर्ण शहर के अनेकों स्कूल कालेज घरों व दुकानों पर चल रहा है।
“बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत”धामू परिवार द्वारा भागवत प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथाओं के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण प्रचार हैतु “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार द्वारा ११००० पोध वितरण महायात्रा के तहत “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के द्वारा पौध वितरण” हो रहा है।आज पौध वितरण यात्रा श्रंखला के तहत पौध वितरण आज “किर्ती स्तम्भ स्थित बीदासर हाऊस में क्षत्रिय सभा व मानव अधिकार सुरक्षा संघ व जय भवानी ग्रुप के सन्निधि में हो रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर स्थल” पर सेंकडो बच्चों युवाओं बुजुर्गों व महिलाओं को पौध वितरण हुआ। जिसमें ऊषाकँवर बाईशा जयभवानी ग्रुप, महिपाल सिंह भाटी,रामवतार सिंह,भँवर सिंह राठोर,उमाकँवर आरती बाईशा, आदि संस्था के पदाधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहै”।।उपरोक्त पौध वितरण सेवा धामू परिवार के”रूपकिशोर,
नवरत्न,शिवलाल धामू परिवार द्वारा हो रहा है।जिसमें सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल, मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया
देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक,प्रवीण सिंह नरुका हाडला, नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि द्वारा अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author