
बीकानेर में पदस्थापित आईएएस का एक और काला कारनामा आया सामने। बात मई 2021 की है,पूगल में कुल 52 फ़ाईलें ज़मीन आवंटन मामले की आईएएस साहेब ने मँगवाई और पूगल के तात्कालिक हाकम को हड़काया, सस्पेंड की धमकी से घबराए हाकम ने नोटों से भरा एक बैग सीधे जोधपुर भेज दिया साहेब को मनचाही रकम मिल गई, अब फ़ाईलें ठंडे बस्ते में।