Trending Now












बीकानेर,सब स्टेशन में बिजली ट्रांसफार्मर के रख-रखाव के लिए 7 फरवरी को प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानों में विद्युत बंद रहेगी

सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, सैटेलाईट हॉस्पिटल, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, सैटेलाईट हॉस्पिटल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, संकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाड़ा. बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियों का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरों का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, नीट मार्केट का क्षेत्र।

विद्युत रखरखाव के लिए प्रातः 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत बंद रहेगी
– हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड, ठोलिया डेयरी का क्षेत्र ।

ट्री ट्रिमिगं के लिए प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक विद्युत बंद रहेगी
चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर, चोपड़ा बाड़ी, तोलियासर भैरू मंदिर, रांका चोपड़ा मोहल्ला, हरि राम का मंदिर, पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर, बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शोरूम, विद्या निकेतन, बोथरा चौक 1 व 2, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला, चौरड़िया चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, भूरा हाउस के पास, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला का क्षेत्र ।

Author