Trending Now




बीकानेर,शेरेरा.कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की यात्रा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राणीसर सहित कई गांवों में पहुंची.*

पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत निकाली गई यात्रा शनिवार को राणीसर, शेरेरा, आसेरा व भोजेरा पहुंची, जहां ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया.*

इन गांवो में ग्रामीणों एवं गणमान्य जनों ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का माला एवं साफा पहना कर अभिनंदन किया तथा कांग्रेस पार्टी की ओर से संचालित किए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का समर्थन किया.*

अभियान के दौरान आयोजित ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के सफलतम परिणाम सामने आने लगे हैं. देश को सांप्रदायिक ताकतों में बांटने वाले संगठनों के प्रयासों को रोकने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली गई इस यात्रा का आमजन पर बहुत असर पड़ा है. इसी उद्देश्य से भारत के गांव-गांव में संचालित किया जा रहा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी कांग्रेस पार्टी के झंडे के नीचे सफलता के पथ पर आगे बढ़ रहा है. बेनीवाल ने कहा कि अभियान चाहे कोई भी हो, जन समर्थन के बिना वह सफल नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में अब तक जिन गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत यात्रा निकाली गई है, वहां ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग व आशीर्वाद मिला है. बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आमजन के कल्याण के लिए बहुत से काम कर रही है, जिसके सफलतम परिणाम हमें आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे. उन्होंने गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की वे हर घर तक पार्टी की रीति नीति आम जन तक पहुंचाएं और वर्तमान कांग्रेस सरकार के जन कल्याणकारी कामों के बारे में भी उन्हें बताएं.

कार्यक्रम मे जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र गोदारा नापासर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार नौरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल गुसाईसर सरपंच रामकैलाश गोदारा नोरंगदेसर सरपंच प्रतिनिधि खेताराम मेघवाल पूर्व सरपंच भीराजराम कूकणा शेरेंरा मंडल अध्यक्ष सुखराम गोदारा नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़ राजेरा सरपंच चोरुराम गोदारा पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत शेरेंरा सरपंच सोहनराम गोदारा उपसरपंच ताजाराम पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा यात्रा समन्वयक रामदयाल गोदारा बालूराम गोदारा,मोहनराम गोदारा,ईमरताराम गोदारा, सुरजाराम ज्याणी,मघाराम गोदारा,रुघाराम गोदारा,फूसाराम गोदारा,पूनमराम मेघवाल,रामेश्वर गोदारा,लालूराम गोदारा, हीराराम गोदारावार्ड पंच,दुलाराम गोदारा, नारायण मेघवाल,आदूराम मेघवाल,बेगाराम नायक,मिंडाराम सारस्वत,केशराराम गोदारा, रामगोपाल मूड भीखाराम दीपाराम बीरबल राम सही राम दीपाराम चेतनराम भवंराराम सावंतराम भीया राम सही राम बीरबल राम नारायण हजारी राम चेतन राम गंगाराम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।*

Author