Trending Now




बीकानेर,जोधपुर जिले के बाद अब बीकानेर मे भी शुरू हुआ। फ़ील्ड ऑफिसर मुकेश सैनी ने जयपुर से पहुंची रंगमंच की टीम के साथ मिलकर गैस सिलेंडर के रखरखाव एवं उसको इस्तेमाल करने के सही तरीके नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया और जागरूक किया। कालुवाला गोदरा इंडेन , जाखर इंडेन गैस और पूगल इंडेन एजेंसी तथा केलं इंडेन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाया कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की और महिलाओं को समझाया कि थोड़ी सी लापरवाही हमारे लिए कितनी महंगी पड़ सकती है। अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो इसके करने से दुर्घटनाओं में कमी होगी ऐसा कोई हादसा ना होगा, ने सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर गांव की महिलाओं एवं विद्यालय की बच्चियों को जागरूक किया। रस रंगमंच संस्था के द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक जिसका निर्देशन श्री हिमांशु जहां तक जी ने किया एवं अभिनय के माध्यम से कलाकार वर्षा राय, सुमित सैनी, शिवम, अमित, वरुण ने संदेश दिया। यह कार्यक्रम सुरक्षा से संबंधित महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित कराया इंडियन गैस सुरक्षा व रखरखाव के बारे में आज रंगमंच संस्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सुरक्षा के तरीके बता कर जागरूक किया और यह भी बताया कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाए, अपनी सुरक्षा किस प्रकार की जा सकती है गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय इंडेन गैस के आसान और सुविधाजनक तरीकों से मिस कॉल के माध्यम से गैस का कनेक्शन और गैस बुकिंग कराई जाती है, आई एस आई मार्क की सुरक्षा हॉर्स पाइप इस्तेमाल में लेनी चाहिए, इंडेन गैस का छोटा सिलेंडर छोटू के बारे में बताया और आसान इस्तेमाल भी बताया नया सिलिंडर कम कमपोजिट सिलेंडर जो कि फाइबर बॉडी का है महिलाओं के लिए कितना आसान है बता कर नाटक से सभी लोगों को जागरूक किया। गांव के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।संबंधित तकनीकी बातें बता कर लोगों को बताया कि किस तरह अपनी सुरक्षा व गैस के रखरखाव का ध्यान रख सकते हैं । कालुवाला गोदरा इंडेन से जितेंद्र , जाखर इंडेन गैस से प्रदीप ,पूगल इंडेन एजेंसी से पवन जी तथा केलं इंडेन से शुभम हर्ष ने कार्यक्रम में दो शब्द कहकर लोगों को संदेश दिया।
एवं सभी बातों पे गौर करने को कहां और साथ ही गांव वासियों को सुरक्षा के कई तरीकों से वाकिफ कराया।

Author