Trending Now




बीकानेर,आज देश के 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी कार्यलय गणपति धर्मकांटें पर सुबह 9:15 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

ध्वजारोहण श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मुकननाथ  सिद्ध के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान करके फिर एक सभा का आयोजन भी हुआ।
कांग्रेस नेता श्री केसराराम गोदारा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आज के दिन से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि AICC की ओर से दिया गया ये कार्यक्रम आगामी 2 माह तक चलेगा ओर सभी कार्यकर्ता इसमे बढ़कर भाग लेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस IT cell के जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने देश के संविधान के बारे में जानकारी दी, एव वर्तमान की विपरीत परिस्थितियों में देश मे उपजे नफरत के माहौल के बीच सभी को संविधान बचाने का आव्हान किया।
सभा का संचालन श्री ओमप्रकाश गुरावा ने किया।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस सभा के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता
“हाथ से हाथ जोड़ो” की शुरुवात करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मुकननाथ जी सिद्ध के नेतृत्व में गणपति धर्म कांटे से लेकर वार्ड नम्बर 4 स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में गए, जहां बाबा रामदेव मंदिर के पास मोहल्लेवासियों ने पदयात्रा का फूलों से स्वागत किया।पदयात्रा के समापन पर वहां मंदिर के पास आयोजित नुक्कड़ सभा मे नवनियुक्त श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुकननाथ जी का सभी कार्यकर्ताओं एव मोहल्ले वासियो की ओर से स्वागत रखा गया। कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष विमल भाटी, कन्हैयालाल सोमाणी, कमल किशोर नाई,नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख,पार्षदगण हीरालाल जाट,नानूराम कुचेरिया, दाऊद अली काजी, कादर सब्जिफरोश, मंगतूराम मेघवाल, मुंशी खान,राजू माली,संजय माली,मनोज सुथार,ओमप्रकाश गुरावा, श्याम सुन्दर दर्जी , मणिशंकर सेठिया, शुभकरण माली, यूसुफ चुनगर, रजनीकान्त वाल्मीकि,कालूराम वाल्मीकि,प्रदीप पुरोहित,प्रकाश दुसाद,अयूब दम्मामी,विनोद माली,राजेश मण्डा, संदीप धनखड़,रमण गोदारा,रमेश व्यास,अजीज सब्जिफरोश, जितेंद्र सिंह शेखावत, महेश मंत्री,मनीष सायच,मनोज भादू,भंवरलाल सायच,मनोज सोमाणी, भेराराम सायच,बुधराम सायच,भागीरथ भादू,संपत प्रजापत,रजनीकांत पार्षद, कालूराम पार्षद, नंदू पार्षद, विनोद मलघट,हेमराज मलघट,इंदरचंद मलघट,पीटर मलघट,कमल मलघट,वेदप्रकाश मलघट,कालूराम तेजी,बजरंग तेजी,चेनरूप घारू,नारायण पंवार एडवोकेट,सुनील चाग्रा,जयनारायण,लकी वाल्मीकि,जयप्रकाश, धनाराम जाखड़,ओमप्रकाश जाखड़,राकेश वाल्मीकि,रामकुमार वाल्मीकि,आदि सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

Author