Trending Now












बीकानेर,कस्बे के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारों का मोहल्ला लूणकरणसर में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें पूर्व परिवहन एवं गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।कार्यक्रम की शोभा देखते ही बनती थी ।कार्यक्रम में भामाशाह का सम्मान समारोह भी किया गया ।उल्लेखनीय है कि यह संस्थान साल भर पहले ही हिंदी मीडियम से इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट हुआ है ।मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बैनीवाल ने महात्मा गांधी विद्यालयों की महत्ता पर प्रकाश डाला अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की होने वाली दूरगामी प्रभावों के बारे में बताया व विद्यालय विकास हेतु मार्गदर्शन दिया ।विद्यालय की व्यवस्था और प्रगति को देखकर संतोष प्रकट किया व आगे ओर प्रगती करने का आवाहन किया ।पूर्व प्रधान श्रीमान गोविंद राम गोदारा ने बताया कि गरीबों के बच्चों को भी अब इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का मौका मिलेगा ।इसीलिए इन विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में कन्वर्ट किया गया है ।अपनी भूमिका निभाई गोविंद राम गोदारा ने बताया की ग़रीब बच्चों को इनको इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का मौका मिला है ,लूणकरणसर का कस्बे का पहला इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल है । शाला प्रधानाचार्य श्रीमान ताराचंद भूँवाल ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं विद्यालय में पहुंचने वाले सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय विकास में सभी के योगदान का महत्व बताया एवं मार्गदर्शन देते रहने का निवेदन किया का जिक्र करते हुए पधारे हुए मेहमानों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।इसके साथ साथ पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल व पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा व प्रधानाचार्य ताराचंद भूँवाल ने बाल वाटिका के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर प्रधानाचार्या रेनू बाला व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर के प्रधानाचार्य राणा प्रताप उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शोभा रेवंत राम गोदारा व्याख्याता ,खुमानाराम सारण, अमजद हुसैन ,कान्हा शर्मा, फकीरचंद सोखल,अशोक सुखारिया रहे।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी स्वामी वह नंदलाल ने किया ।शाला परिवार के अन्य स्टाफ दिनेश गौड़ ,शिवराज प्रजापत ,विनोद गोदारा ,संतोष गुरीया सुलोचना ,रमनदीप, मीनल चौधरी ,प्रदीप पुरी सुनील गुरिया ,मन्नू आर्य ,दिलीप सारण ,पप्पू राम स्वामी ,पवन शर्मा ,शंकर जाखड़ ,मंजू मेघवाल ,अनिला मीणा आदि ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

Author