
बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान “पदम ग्रुप आफ कंपनीज के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया के संयुक्त तत्वाधान”ओर मुंबई के उद्योगपति नवरत्न धामू एव रामलाल ऐसोसियेट के इन्टीरियर कॉन्ट्रेक्टर रामलाल आसदेव” के संयुक्त तत्वावधान मे उधोग पति नवरत्न धामु रामप्रताप बाबूलाल कुंदनराम लक्ष्मणराम आसदेव, समाजसेवी पंकज जांम्भङ उधोगपति मेघाराम मगनीराम उस्तवाल, कांट्रेक्टर बजरंग चुयल देशनोक भगवानाराम माकङ श्रीबालाजी, वरली के उधोगपति बुलाकीराम रतनलाल चुयल,वसई के उधोग पति दिनेश कुमार मांङण बीदासर वालो के एव नितेश आसदेव के सहयोग द्वारा20 दिवस से निरंतर उज्जैन मुम्बई ओर बीकानेर नोखा बंम्बलु ओर मूलवास सीलवा ओर गाढवाला गांव मे पौधवितरण सेवाकार्य गांव ओर शहर की विभिन्न स्कुलो मे निरंतर जारी है। विगत 20 दिनो मे करीब 8950 पोधो का वितरण हुआ है। इसी पौधवितरण श्रंखला मे बंम्बलू गांव की राजकीय प्राथमिक ओर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 375 प्रधानाचार्य सुनिता सियाग ओर मोतीराम आसदेव के द्वारा पोधो का वितरण हुआ। पोधे 270 ओर गाढवाला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाढवाला ओर राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय गाढवाला स्कुल मे कोशलेस गोस्वामी के साथ प्रधानाचार्य ताराचंद सुधीर पारीक सरोज सहगल अनिता भट्ट सरोज कुलहरी सहित साथ दो स्कुलो मे 250 पोधो का वितरण स्कुल स्टाफ ओर विधार्थियो को बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज एवम आसदेव परिवार के मोतीराम आसदेव के सानिध्य मे विधार्थियो को पोधवितरण किया गया।संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया।।संस्थान के संरक्षक हरिकिशन नागल ने बताया। कि सुथार समाज के संत विभुतियों व समाज सेवियो के सम्मान मे 10,000 पोध वितरण सेवाकार्य अभियान मे सुथार समाज के अनेको सेवाभावी निरंतर पोधवितरण सेवाकार्य ओर पशु पक्षियो की सेवार्थ सेवा अभियान मे सहयोगी बनकर जुङे हुए है।