
बीकानेर,पंचायत समिति से व्यास कॉलोनी जाने वाली रोड पर भयंकर रूप से अतिक्रमण कर रखा है खासकर विश्वकर्मा मोटर के नाम से लगभग 50 गाड़ियां हमेशा आगे खड़ी रहती है क्योंकि 19 नंबर दुकान पंचायत समिति द्वारा टीपू राम जावा को अलॉटमेंट की गई थी लेकिन गलत तरीके से रविंद्र सुथार को दे दी गई क्योंकि इस रोड पर महिलाएं शैक्षणिक संस्थान ऑफिस होने के कारण आती जाती रहती है असामाजिक तत्व उनको परेशान करते हैं पंचायत समिति के अधिकारी जानते हुए भी नासमझ बने बैठे हैं