Trending Now












बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाउण्डेशन इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग इस सत्र में हो चुके ओलंपियाड परीक्षाओं के गोल्ड मेडलिस्ट व सैकंड लेवल में चयनित विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और आगे परीक्षाओं में और अच्छा करने की प्रेरणा दी। अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बच्चों को हर विषय को बिना डरे सामना करने की सीख दी। सिंथेसिस में इस साल नेशनल साइंस ओलंपियाड में 5 बच्चे दूसरे लेवल के लिए चयनित हुए हैं और 11 गोल्ड मेडलिस्ट रहे। इसी प्रकार इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में तीन बच्चे सैकंड लेवल के लिए चयनित हुए और 12 गोल्ड मेडलिस्ट रहे। विद्यार्थी विज्ञान मंथन में दो विधार्थी सेकंड लेवल के लिए चयनित हुए और इंस्पायर मानक अवार्ड हेतु भी विद्यार्थी चयनित हुए है। सभी विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत, इस लेवल की विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटिवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Author