Trending Now




बीकानेर,पीलीबंगा, लूणकरणसर, कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा द्वारा प्रदेश की 178 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश महासभाएं हो चुकी हैं, इसी क्रम में आज हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और बीकानेर के लूणकरणसर में जन आक्रोश महासभाओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संबोधित किया, जहाँ किसानों और युवाओं का भारी जनसैलाब उमड़ाl

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार के शासन में इनके मंत्री और विधायकों की आपसी लड़ाई के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं, कर्जमाफी नहीं होने से किसान और पेपर लीक होने से युवा अवसाद में हैं, जिससे सुसाइड भी कर रहे हैं l

एक जगह लिखा हुआ है कि ग्राहक सेवा केंद्र, अशोक गहलोत की सरकार ने नागरिक सेवा के लिए नंबर जारी किया है, वहां पर फोन मिलाओगे
तो 2-2 की आवाज आएगी, सेवा करने के लिए कोई नहीं आएगा, एक जगह लिखा हुआ है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें, नौकरी मिलेगी इस कांग्रेस राज में तो कोई उम्मीद है नहीं , सिर्फ पेपर लीक जरूर होते हैं और युवाओं के सपने बार-बार तोड़े जा रहे हैं l

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने नौजवानों और किसानों के सपने तोड़ने का काम किया, इस सरकार के खिलाफ सभी वर्गों की बड़ी नाराजगी है, जिसका हिसाब 2023 में पूरा कर जनता कांग्रेस सरकार को हमेशा के विदा करेगी, तीन चौथाई बहुमत की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बनेगी l

जन आक्रोश यात्रा में लोगों के मन में जो आक्रोश है, उसका कारण सबको पता है, सभी जनविरोधी काम हो रहे, वादाखिलाफी हो रही, आप लोग रॉबर्ट वाड्रा का नाम जानते हो, कांग्रेस और गांधी परिवार ने अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बीकानेर के किसानों की सवा सौ बीघा बेशकीमती जमीन दे दीl

कांग्रेस सरकार के राज में सबसे पहले रीट घोटाला हुआ और इस सहित 16 बार पेपर लीक हुयेl

इससे पहले केंद्र में कांग्रेस के राज में
में बोफोर्स, कोयले का, स्पेक्ट्रम का, 2G के घोटाले हुये, राजस्थान और हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार की जनक कोई है तो कांग्रेस पार्टी हैl

55 वर्षों तक सरकार में रहने वाली यह कांग्रेस पार्टी कहती है कि किसानों की पार्टी है, जो नहर की मरम्मत नहीं करवा सकती, यह तो भला हो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार का, जिन्होंने 1100 करोड़ रुपए नहर की मरम्मत के लिए राशि भेजीl

नेता का भी फर्ज होता है और नीयत का भी फर्ज होता है, पूरे हिंदुस्तान की राजनीति में किसान के नाम पर नारे लगाने का काम तो खूब हुआ, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने किसानों को ठगने का काम कियाl

मोदी सरकार किसानों को समृद्ध बनाने का काम कर रही है, जिसमें किसान हित में 21 हजार करोड़ रुपए को बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए कर हिंदुस्तान के किसानों की दशा बदलने का काम किया, जो देश में पहली बार हुआ है l

कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने कहा 2018 में कि 10 तक गिनती गिनूंगा और किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दूंगा, और मैंने देखा कि यह आदमी तगड़ा है जो 10 तक गिनती गिन कर कर्जा माफ कर देगा, यदि 10 तक गिनती गिनकर कर्जा माफ हो जाता तो रायसिंहनगर का सोहनलाल कड़ेल आत्महत्या नहीं करता और उसकी आत्महत्या का दोषी कोई है तो अशोक गहलोत हैं, जिन्होंने किसानों के सपने तोड़ने का काम किया, प्रदेश के 60 लाख किसानों को बेवकूफ बनाया, 1 लाख 20 हजार करोड़ का कर्जा है, जो कांग्रेस सरकार ने वादा करके भी माफ नहीं कियाl

मैंने विधानसभा में सवाल लगाया कि कर्जामाफी नहीँ होने के कारण कितने किसानों की जमीन नीलाम हुई, अशोक गहलोत की सरकार का मुझे जवाब आया, 18 हजार से अधिक किसानों की जमीन नीलाम हो गई, फिर मैंने एक सवाल और लगाया कि कितने किसानों ने आत्महत्या की , 2018 से 2022 का आंकड़ा है कि 200 किसानों ने आत्महत्या की हैl

कांग्रेस सरकार के शासन के 4 वर्षों में
राजस्थान में 70 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है, नौकरी एक लाख को, लेकिन बाकी 69 लाख का क्या होगा, कोई रोडमैप मुख्यमंत्री के पास नहीँ हैl

राजस्थान के नौजवानों की आत्महत्या की दोषी है तो राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की सरकार हैl

एक नौजवान ने रीट का पेपर लीक होने के बाद नोट लिखा कि सॉरी पापा, मैंने आपके सपने पूरे नहीं कर पाया, मैं जिंदगी छोड़ रहा हूं, किसी नौजवान की जिंदगी पर डाका डालने का काम किया गहलोत सरकार ने l

हर विभाग में भ्रष्टाचार है, प्रदेश में औसतन हर 12 किलोमीटर पर भ्रष्टाचार है, बिना पैसे के जनता का कोई काम नहीं हो रहा गहलोत सरकार में l

यहां माताएं बहनें बैठी हैं, किसी भी प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि का कारण होता है वहां की मजबूत कानून व्यवस्था और यदि कानून व्यवस्था ठीक होती तो यह श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ पंजाब की तरह नशे की गिरफ्त में नहीं आते, 6-6 फुट के नौजवान और अच्छे घराने के बच्चे नशे के शिकार हो गए,
इस तरीके से तस्करी नहीं होती, राजस्थान की कानून व्यवस्था की हालत यह है कि 8 लाख 41 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, कहीं भी बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं l

कांग्रेस शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर और बिगड़ी हुई है कि प्रतिदिन औसतन 7 हत्या, 17 बलात्कार हैं, इस राजस्थान की कानून व्यवस्था को खत्म करने का काम किसी ने किया है तो वह इस अशोक गहलोत सरकार ने किया है l

राजस्थान में जन्म लेने वाला प्रत्येक बच्चा कर्ज में डूबा हुआ है, आपके सिर पर उस बच्चे के सिर पर 80 हजार का कर्जा है, 5.50 लाख करोड़ रुपए का कर्जा राजस्थान की सरकार पर है और रेवडिया बांटकर, भ्रष्टाचार फैलाकर, कांग्रेस के लोगों ने ऐश कर लिया होगा, लेकिन उन्होंने राजस्थान को बीमार और कर्जदार बना दियाl

आप लोगों से निवेदन करने आया हूं कि क्या आप ऐसी जनविरोधी कांग्रेस सरकार को बर्दाश्त करोगे, राजस्थान की जनता ने छोटी सी गलती की, केवल डेढ़ लाख वोटों का फर्क था, केवल जीरो पॉइंट 5% का फर्क था, पर कांग्रेस को भी राजस्थान की जनता ने पूरा बहुमत नहीं दिया था, 99 सीटें आई थी, गहलोत 6 तो हाथी खा गए, 13 निर्दलीय को निगल गए, उनसे क्या डील हुई भगवान जाने, एक बात तो ठीक कहते हैं कि अशोक गहलोत जादूगर हैं इसलिए हाथी खा गये l

Author