
बीकानेर.व्यास कॉलोनी स्थित नीट व आइ.आइ.टी. की कोचिंग अभिप्रेरणा करियर इंस्टीट्यूट का स्कॉलरशिप व एप्टीट्यूट टेस्ट 15 जनवरी को सायं 4 से 5 बजे तक संस्थान के प्रांगण में होगा। इस टेस्ट में 8वीं से 12वीं तक तथा 12वीं पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। टेस्ट में 8, 9, 10 कक्षाओं के विद्यार्थियों को मैथ्स व सांइस के प्रश्न दिए जाएंगे। 11. 12वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को फिजिक्स व कमेस्ट्री के प्रश्न दिए जाएंगे। परीक्षा का पैटन ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। परीक्षा में प्रथम रहने वाले छात्र को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार तथा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को क्रमश: 50 हजार नगद व 25 हजार नगद पुरस्कार तथा 80 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। 4 से 10वें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100/- नगद तथा 50 प्रतिशत छात्रवृति प्रदान की जाएगी। 11वें से 25वें स्थान तक के विद्यार्थियों को 500/- नगद व 30 प्रतिशत छात्रवृति दी जाएगी। विद्यार्थी 9145828080 पर कॉल कर एवं वाट्स एप पर अपनी जानकारी भेज सकते हैं अथवा अभिप्रेरणा करियर इंस्टिट्यूट में 10 बजे 6 बजे तक आकर फॉर्म भर सकते हैं।