
बीकानेर,बाबूजी प्लाजा स्थित टीएन ज्वैलर्स टीएन पर हॉलमार्क सोने के आभूषण व चांदी के आभूषण की समस्त वेरायटी आकर्षक व नए फैंसी डिजाइन में उपलब्ध है। संस्थान के संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि आगामी वैवाहिक सीजन में ग्राहकों को बेस्ट ऑफर दिया जा रहा है। यहां 92.5 सिल्वर ज्वेलरी तथा 22 कैरेट सोने के आभूषण की आकर्षक रेंज उपलब्ध है। हमारे यहां ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। ग्राहक बीकानेर में स्वर्ण आभूषण ,रजत आभूषण एवं हॉलमार्क ज्वेलरी लेने की सोचते हैं, तो टीएन ज्वेलर्स उनकी विश्वसनीयता पर सदैव खरा उतरता है।