Trending Now




बीकानेर,ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व पोगेश यादव आई.पी.एम. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में थी अमित मुहानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिंग अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतक सुपरविजन व निर्देशन में व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध बनाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार व ऑपरेशन इंटर”” के तहत मादक पदार्थों पर विशेष निगरानी करने हेतु निर्देशित करने पर आसूचना संकलित की गई जिस पर दिनांक 08.01.2023 को भी लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर मय हमराही मुलाजमान द्वारा MS होस्टल के पास दौराने गश्त व नाकाबंदी MS होस्टल की दिवार के पास कनासीयों की गली में मुल्जिमान फारुक शाह व सोफिन खान उर्फ पिचका के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 80 ग्राम सहित ब्रिटेन किया जाकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ फलौदी में लाना बताया है। प्रकरण में उक्त स्मैक किसने भेजी व कहा पर सप्लाई होनी थी इस संबंध में अनुसंधान किया जावेगा। आरोपीगण द्वारा पुलिस से बचने के लिए नया तरीका ईजाद किया है मोबाईल के भार्जरों में डालकर अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये पाये गये है। बरामद शुदा स्मैक का किमत करीबन 01 लाख रुपये के लगभग है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान धानाधिकारी नाल श्री विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है।

01. गिरफ्तारशुदा मुल्जिमः-

01. फारूक शाह पुत्र श्री हाजी मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी गली नम्बर 2 नाम खां की बाड़ी रामपुरा बस्ती लालगड बीकानेर पुलिस थाना नगाशहर बीकानेर जिला बीकानेर हाम पंचायत भवन के पीछे बाई नम्बर 8 जामसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर 02. मोफिन खान उर्फ का पुत्र श्री अली खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मेजर पूर्ण सिंह डेरे के पीछे मुझे का वाम बीकानेर पुलिस थाना सदर बीकानेर जिला

02. कार्यवाही में शामिल टीम:-

01. लक्ष्मण सिंह राठीड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिंग थाना सदर जिला बीकानेर

02 सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। 0

3. मुकेश विश्रोई कानि 704 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।

04. जगदीश कानि 820 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

105. हरीहि चालक कानि 1432 पुलिंग थाना सदर बीकानेर।

03. विशेष भूमिका

सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

Author