Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई”पदम ग्रुप आफ कंपनीज के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया के संयुक्त तत्वाधान में”उज्जैन महाकालेश्वर से आरंभ होकर मुंबई तक अनेक क्षेत्रों में विगत 11 दिनों से चल रहा बालसंत श्रीछैल विहारी का पर्यावरण संवर्धन हितार्थ 10,000 पौधा वितरण सेवा कार्य पौध वितरणअभियान यात्रा मुंबई से बीकानेर पहुंची। संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया कि बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ओर मनुजी महाराज के सानिध्य मे 9 जनवरी से 26 जनवरी तक बीकानेर नोखा मूलवास’ सिलवा’ बंबलू ग्राम’ पंचायतों में एवं बीकानेर के सरकारी ऑफिस,स्कूल, कॉलेज, मंदिर देवालय मे पौधवितरण किया जायेगा।। संस्थान के संरक्षक प्रिसिंपल हरिकिशन नागल ने बताया कि 16 जनवरी से 26 तक होने वाले स्कूल मंदिर कालेज ओर वैवाहिक पंडालों मैं बालसंत का पर्यावरण संवर्धन हितार्थ पौधा वितरण सेवाकार्य “ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया पदम ग्रुप ऑफ कंपनीज के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया के सेवा सहयोग द्वारा 9 जनवरी से 26 जनवरी तक पौध वितरण सेवा अभियान निरंतर जारी रहेगा। संस्थान के संरक्षक हरिकिशन नागल ने बताया। कि उपरोक्त “बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा 10000 पौधों के वितरण सेवा यात्रा अभियान की शुरुआत शुभारंभ सरेह नथानिया गौचर भूमि प्रांगण से पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं गोचर संरक्षक गोसेवी श्री देवीसिंह भाटी के कर कमलों द्वारा सोमवार दोपहर 11:30 सरेह नथाणिया गोचर भूमि गोचरधाम से बाल संत की पर्यावरण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर 10000 पौधा वितरण सेवा अभियान यात्रा को श्री देवी सिंह भाटी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। हरिकिशन नागल ने बताया कि सुथार समाज के संत विभुतियों व समाज सेवियो के सम्मान मे 10,000 पोध वितरण सेवाकार्य अभियान मे समाजसेवी नवरत्न कुलदीप धामु रामलाल रामप्रताप बाबूलाल आसदेव,कुन्दन आसदेव, बुलाकीराम रतनलाल चुयल, परिवार एव सुथार समाज के अनेको समाज सेवी संयुक्त सेवाभाव से सेवा सहयोग से जुङे हुए है।

Author