Trending Now

बीकानेर,बीकानेर महिला बन्दी सुधारगृह में आर्ट आफ लिविंग बीकानेर के अजय सिंह राजपुरोहित वरिष्ठ अध्यापक के आर्थिक सहयोग द्वारा 38 अच्छी क्वालिटी के कम्बलों का वितरण किया और कहा कि किसी भी महिला बन्दी को कड़ाके की सर्दी से कोई परेशानी न हो इसके लिए जरुरतमंद महिला बन्दीयों को कंबल वितरित किये ।

मनीष गंगल ( योग शिक्षक) ने कम्बल वितरण करते हुऐ कहा कि सब को रोज योग करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और विनम्र भाव से दान करते रहना चाहिए ।

कौशिक मनोज गौड (सहायक अभियन्ता प्रसारण) ने कम्बल वितरण करते हुऐ कहा कि ईश्वर समर्थ व्यक्ति को ही सेवा का अवसर देता है और सेवा का भाव विरले व्यक्तियों में ही होता है

जय शंकर शर्मा (इन्जीनियर पर्यवेक्षक प्रसारण) ने कम्बल वितरण करते हुऐ कहा कि गरीब और जरुरतमंद महिला बन्दीयों की मदद करना काफी नेक काम है और हर सामाजिक संस्था व सामाजिक कार्यकर्ता को असहाय की मदद के लिए बढ़ चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए । नर सेवा नारायण सेवा

जेलर श्रीमती लीला प्रजापत ने महिला बन्दीयों को कंबल वितरण एवं अल्पाहार उपलब्ध कराने के लिए आर्ट आफ लिविंग बीकानेर संस्था से पधारे हुऐ मनीष मंगल ( योग शिक्षक ),अजय सिंह राजपुरोहित (वरिष्ठ अध्यापक), कौशिक मनोज गौड ( सहायक अभियन्ता प्रसारण), जय शंकर शर्मा ( इन्जीनियर पर्यवेक्षक प्रसारण), मुकेश शर्मा, भूपेन्द्र (योग

सहायक) का आभार जताया।

Author