Trending Now




बीकानेर निवासी 21 वर्षीय सुनीता को काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थी काफी दवाई लेने के बाद भी आराम नहीं आ रहा था फिर उनके पिता ने बीकानेर के डॉ भानु प्रताप सिंह (होम्योपैथी विशेषज्ञ) से के बारे में पता लगा तो उन्होंने अपॉइंटमेंट ले परामर्श लिया जांच के बाद पता लगा कि पेट दर्द का कारण उनके बच्चेदानी में गांठ 22*22 mm का होना है मात्र तो डॉ सिंह ने मात्र 10 दिन की दवाई दी और फिर उन्हें परामर्श के लिए बुलाया मात्र 10 दिन में ही उनका पेट दर्द ना के बराबर हो गया और मात्र डेढ़ महीने इलाज के बाद जब उन्हें सोनोग्राफी करवाई गई तो परिणाम देखकर रोगी और रोगी के पिता अचंभित हो गए किसी प्रकार की कोई भी बच्चेदानी में गांठ नहीं थी जो केवल मात्र होम्योपैथिक दवाओं से गायब हो चुकी थी रोगी के पिता बोले हमें तो पहले विश्वास ही नहीं हुआ पर जांच में वह गांठ कहीं भी नहीं पाई गई जबकि उन्होंने सोनोलॉजिस्ट को बोला कि आप ध्यान से देखिए तो उन्होंने यही राय दी कि वह गांठ दवाइयों से जा चुकी है और पेशेंट को किसी प्रकार का दर्द भी नहीं है डॉक्टर भानु प्रताप सिंह अब तक हजारों रोगियों को पथरी, बच्चेदानी में गांठ ,बांझपन में बिना किसी ऑपरेशन के होम्योपैथिक दवाओं से लाभान्वित कर रहे हैं

Author