बीकानेर,बीकानेर की प्रतिष्ठित एनर्जी कम्पनी बुल पॉवर को हैवेल्स के बाद टाटा पावर ने भी अपने होम ऑटोमेशन अधिकृत डीलर नियुक्त किया है। कम्पनी पिछले पांच सालों से जैकसन सोलर और किर्लोस्कर जैसे बड़े तथा 100 सालो से पुराने समूह की पहले से ही अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर है। कम्पनी के चाइना की सबसे बड़ी ड्राइव एवम सोलर इन्वर्टर निर्माता कंपनी INVT के उत्पादों की सम्पूर्ण उत्तरी भारत के लिए भी अधिकृत डियाट्रिब्यूटर है कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश के. बिश्नोई ने बताया कि बुल पॉवर एनर्जी का उद्देश्य आपको एक छत के नीचे सभी पावर सलूशन उपलब्ध करवाना है उन्होंने बताया कि कम्पनी पूरे राजस्थान में अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत कर रही है साथ ही सोलर को सहज और सरलता से उपलब्ध करवाने पर भी अपना प्रयास कर रही है बिश्नोई ने बताया कि हाल में कम्पनी ने भारत के बहुत बड़े समूह के साथ फाइनेंसियल सर्विस को लेकर भी एमओयू किया है जिसके तहत सोलर लगवाने के इच्छुक ग्राहक को सिर्फ 1 घंटे में 50 लाख तक को लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। बिश्नोई ने बताया के कम्पनी के फाउंड ‘चेयरमेन शरद दत्ता कम्पनी के विजन को लेकर मानबद्ध है और उनका लक्ष्य है कि विश्व के बेहराम पावर प्रोडक्ट बीकानेर में सुगमता से करवाया जा रहा है बिश्नोई ने बताया के कम्पनी के फाउंडर तथा चेयरमेन शरद दत्ता कम्पनी के विजन को लेकर वचनबद्ध है और उनका लक्ष्य है कि विश्व के बेहतरीन पावर प्रोडक्ट बीकानेर में सुगमता से उपलब्ध हो। उनका कहना है ग्राहक कमाओ कम्पनी स्वतः ग्रोथ करेगी। कम्पनी के डायरेक्टर महेश पारीक ने बताया कि कम्पनी ने हाल ही में किर्लोस्कर जेनसेट तथा होम ऑटोमेशन के लिए हैवेल्स तथा टाटा पावर की अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर बनी है । उन्होंने बताया कि फ्यूल effecient होने के कारण जहाँ एक तरफ किर्लोस्कर जेनसेट की तेजी से डिमांड बढ़ रही वहीं होम ऑटोमेशन की तरफ भी लोगो का आकर्षण बढ़ता जा रहा है कम्पनी के AVP सुनील जोशी ने बताया कि बुल पावर बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है कम्पनी में निरन्तर इंटरव्यू चल रहे है इच्छुक प्रतिभागी हमारे कॉर्पोरेट आफिस में आकर अपना रिज्यूम दे सकते है । कम्पनी के प्रोडक्ट हेड अशोक जोशी ने बताया कि सभी उत्पाद का चयन उनकी गुणवत्ता तथा विक्रय पश्चात मिलने वाली सर्विस के आधार पर किया जाता है ताकि हम अपने ग्राहक बेतरीन सेवा दे सके ।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक