बीकानेर,नानी बाई मायरो का आज तीसरा दिन सम्माननीय पंडित जी गिरिराज जी जोशी ललन महाराज जी ने आज पूर्ण नानी बाई मायरो का वर्णन किया जिसमें कई बार गमगीन दृश्य भी आए और शानदार रोमांचक दृश्य का भी वर्णन किया एवं समापन के समय भक्ति में कृष्ण भगवान साक्षात पधार कर नानी बाई मायरो का समापन तक का वर्णन किया संस्था के संयोजक श्रीमान शेखर जी छंगानी ने बताया जनता ने लगातार 3 दिन तक भक्ति में माहौल बनाए रखा एवं इस अवसर पर गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया गया जिन लोगों का सम्मान हुआ जिसमें युवा नेता विजय मोहन जोशी परशुराम सेवा समिति के नवरत्न व्यास वकील ओमजी भदानी उद्योगपति लालजी कला बलदेव जी गौरा के साथ-साथ बीकानेर के पत्रकार जगत से जुड़े साथियों का भी सम्मान किया गया न्यूज़ भारती के राजू जी छंगानी एवं राजेश जी छंगाणी
रमेश जी बिस्सा एवं हमारे संगीतकार श्याम जी देराश्री प्रेम सागर इनकी टीम का सम्मान पंडित जी पंडित गिरिराज जोशी ललन जी
महाराज ने किया एवं आज कथा का समापन हुआ यह कथा सभी भक्त मंडल की तरफ से रखी गई थी संचालन किशन औझा घंटी ने किया 3 दिन तक लगातार जाखी भी निकाली गई जिसमें जिन का सम्मान किया उनके नाम इस प्रकार से शिवानी जोशी तान्या भदानी लक्षिता जोशी आयुष जोशी आदि ने किया