Trending Now












बीकानेर,कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी महिला विंग का संवाद कार्यक्रम धीरज विहार कॉलोनी गेमनापीर रोड , रंगोलाई महादेव मंदिर व किसमीदेसर गोरे जी कुए के पास में आयोजित हुआ। संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू ने इस संवाद कार्यक्रम में महिला बालिकाओं से उनके स्वरुचि के अनुसार कैसे रोजगार चाहते हैं इस विषय पर चर्चा की तथा बालिकाओं महिलाओं को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया कहा कि शिक्षा जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। किराडू ने बताया की महिला विंग महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से शिक्षित अशिक्षित ,प्रशिक्षित तथा अप्रशिक्षित महिलाओं को बालिकाओं को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार देने का प्रयास कर रही है। संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया की महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आगे आकर नेतृत्व करना होगा अपने घर परिवार समाज मोहल्ले गांव की समस्याओं को लेकर एकजुट होकर उनके निदान के लिए कार्यरत होना होगा। महिला विंग के सदस्य एक समूह में कार्य करके अपने हुनर के अनुसार रोजगार के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे तो उन्हें बहुत कम संसाधन में बहुत ही बढ़िया लाभ के साथ रोजगार के अवसर प्रदान होंगे । बाला स्वामी, सरोज राठौड़ ,पिंकी सारस्वत ,गुड्डी गहलोत ,रेनू गहलोत, प्रिया गहलोत ने आज महिलाओं को महिला विंग के बारे में जानकारी दी तथा कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग से जुडने के लिऐ महिलाओं बालिकाओं के ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करा कर उन्हें कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग का सदस्य बनाया । आज की सभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक स्वर से कहा इस अद्भुत व सराहनीय कार्य के लिए वह हर स्तर पर महिला विंग के साथ जुड़कर कार्य करेगी। आज की सभा में प्रिया गहलोत, रेणु गहलोत,चंचल गहलोत, रंजना गहलोत, वर्षा गहलोत,सरस्वती गहलोत,गीता गहलोत, नीलम गहलोत,तानिया सोलंकी, विजेता गहलोत, अंकिता, पूजा ,लीला ,मैना ,रेखा, पार्वती, संतोष, गायत्री आदि ने भाग लिया तथा अपना-अपना मत रखा। संवाद कार्यक्रम के समापन पर संस्था की गुड्डी गहलोत ने कहा कि महिलाओं बालिकाओं मे इस प्रकार का उत्साह है कि कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी महिला विंग का यह प्रयास बहुत ही अनूठा व प्रशंसनीय है।

Author