Trending Now




बीकानेर,विभिन्न एजेन्सिया सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर रख रही हैं नजर >पुलिस थाना नोखा द्वारा अब तक सोशल मिडिया पर चाईल्ड पोर्न विडियो प्रसारित करने वाले चार लोगों को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं

श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी. राजस्थान जयपुर के कार्यालय में NCRB New Delhi से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने व अश्लील चैट करने पर Cyber Tipline Report (NCMEC) विधिक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर के मार्फत पुलिस थाना नोखा पर प्राप्त हुई NCRB से प्राप्त रिपोर्ट व जांच के आधार पर संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउण्ट के उपयोगकर्ता के विरुद्ध पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी नोखा ईश्वर प्रसाद पुनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, योगश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व आरोपी की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी जयप्रकाश पुत्र रामनिवास उम्र 22 साल निवासी माडिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर द्वारा अपने मोबाईल फोन से इन्स्टाग्राम अकाउण्ट के माध्यम से कई लोगों को चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना व अश्लील चैट करना पाया जाने पर आरोपी जयप्रकाश पुत्र रामनिवास उम्र 22 साल निवासी माडिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी जयप्रकाश को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना व सोशल मीडिया पर प्रसारित करना कानूनन अपराध है। विभिन्न सरकारी एजेन्सियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, अगर किसी व्यक्ति ने चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च किया अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही होगी। पुलिस थाना नोखा द्वारा अब तक सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि से चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।

पुलिस टीम :- सर्व ईश्वर प्रसाद पुनि कैलाश बिशनोई कानि पवनसिंह कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव, दलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

Author