
बीकानेर,साइबर क्राइम के तहत निम्न नम्बर ( 91110 98762 ) से छाया चित्र लगाकर व नम्बर चुराकर लगभग सभी व्हाट्सएप धारकों को सन्देश भेज कर सभी से आवश्यक तौर पर रू की मांग की जाकर धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है कई लोगो को केनरा बैंक अकाउंट भी प्रेषित कर रु डालने का कहा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद की आई डी को साईबर क्राईम करने वाले शक्श ने हैक कर रु मांगे है । इस सबन्ध में श्रेयांस बैद ने जरूरी कदम उठाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से फ़्रॉड व्यक्ति द्वारा मोबाइल धारक व्यक्तियों से हुई वार्तालाप के छाया चित्र प्रस्तुत कर रु मांगने वाले नम्बर धारक पर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है ।