Trending Now












बीकानेर,थाना गंगाशहर भुवनेश पुत्र भीखमचन्द जाति भार्गव उम्र 20 साल निवासी गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.11.2022 को रात्री को मेरे घर पर चोरी हो गई। जिसमें 4 पाजेब चांदी की व 2 अंगुठी सोने की, कुछ नकदी रुपये व आर्टिफिशियल व ज्वैलरी चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गोरव बोहरा उनि को सुपुर्द किया गया।

योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसारव अमित कुमार बुङानिया आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन तथा वृताधिकारी वृत सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में चोरी की सूचना पर थानाधिकारी नवनीत सिंह धारिवाल मय टीम के मौका पर गये। आस पास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये | बदमाशों के ठेहरने के स्थान होटल धर्मशाला को चैक किया, सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, गलियों में मौहल्लों में पुछताछ की गई तो थाना की टीम को तीन लड़कों का सुराग लगा जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 1. तरुण नायक पुत्र भंवरलाल जाति नायक उम्र 19 साल 2. रामदेव पुत्र शंकरलाल जाति नायक निवासी खेतेश्वर मन्दिर के पिछे को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया व एक विधि से संघर्षरत बालक को जरिये फर्द निरूद्ध किया जाकर चोरी का सामान बरामद कर विधी से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेषण ग्रह बीकानेर में भिजवाया गया।

पुलिस टीम-

1. गोरव बोहरा उनि (पी) पुलिस थाना गंगाशहर

2. महावीर प्रताप सिंह सउनि पुलिस थाना गंगाशहर

3. हेतराम हैड कानि. 153 पुलिस थाना गंगाशहर

Author