बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह सतरंग का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता ने छात्र संघ अध्यक्ष सदस्यों को बधाई दी तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें मांडणा, हिंदी वाद विवाद ,अंग्रेजी वाद-विवाद, एकल गायन तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मांडणा प्रतियोगिता का निर्णायक डॉक्टर धनवंती बिश्नोई, डॉक्टर कल्पना खंडेलवाल तथा डॉक्टर सीमा व्यास ने किया। प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा स्वरूप शर्मा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बीएससी पार्ट फर्स्ट की छात्रा भावना सुथार तथा तृतीय स्थान पर एमएससी फाइनल की छात्रा जेठी कुमावत तथा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता सोनी रही। इसके पश्चात हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक डॉ रविंद्र शर्मा , डॉक्टर महेश रचियता तथा डॉक्टर दिनेश गुप्ता रहे ।इसमें प्रथम स्थान दिव्या सिंह सांखला b.a. पार्ट थर्ड की छात्रा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर दिशा आचार्य बीकॉम पार्ट सेकंड तथा तृतीय स्थान पर बीएससी पार्ट फर्स्ट की छात्रा गुंजन स्वामी रही। इसके पश्चात अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका निर्णय डॉ रेनू दुर्गापाल ,डॉक्टर निधि अग्रवाल तथा डॉक्टर मोंटी मजूमदार ने किया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हेमलता सोनी ने प्राप्त किया ।द्वितीय स्थान पर m.a. पूर्वार्ध की छात्रा ऐश्वर्या खत्री रही तथा तृतीय स्थान पर बीए भाग द्वितीय की छात्रा पूजा सारण रही। इसके पश्चात एकल गायन शास्त्रीय एवं सुगम प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसका निर्णय डॉ निधि गुप्ता ,डॉ असित गोस्वामी तथा डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने किया ।जिसमें प्रथम स्थान पर बीकॉम तृतीय की छात्रा गीता सोनी ,द्वितीय स्थान पर बीए भाग्य की छात्रा अनुष्का पुरोहित तथा तृतीय स्थान पर m.a. फाइनल की छात्रा चित्रा स्वामी रही। इसके पश्चात समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसका निर्णय डॉक्टर अच्छन राठौड़, डॉ शशि वर्मा तथा डॉ सुनीता गहलोत ने किया, जिसमें प्रथम स्थान पर आरती ओझा समूह तथा मेघा समूह सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान पर रहा, प्रियंका राजपुरोहित समूह ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान उषा बारोटिया समूह ने प्राप्त किया। इसके पश्चात महाविद्यालय में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग ४३ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इसका निर्णय डॉ मोनिका क्षेत्रपाल डॉ निधि अग्रवाल तथा डॉ शशि बीदावत ने किया । इस में प्रथम स्थान पर बीएससी तृतीय भाग की छात्रा प्रिंसी किलानिया द्वितीय स्थान पर बीएससी तृतीय भाग की छात्रा पिहू पिलानिया तथा तृतीय स्थान पर बीएससी की छात्रा अक्षिता सिह रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जिन्होंने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको महाविद्यालय की तरफ से प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा स्मृति चिन्ह दिए गए। साथ ही इको क्लब के द्वारा बायोडिग्रेडेबल मैटेरियल्स से बने हुए बैग प्रदान किए गए । जिसका उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाना है। अंत में प्राचार्य ने सभी को बधाई दी । इस अवसर पर छात्र संघ परामर्श दात्री के सदस्य डॉ अजंता गहलोत, डॉक्टर रेनू बंसल, डॉक्टर अमृता सिंह, डॉक्टर अंजु सांगवा, डॉ हिमांशु कांडपाल आदि उपस्थित रहे।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज