












बीकानेर,पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी कल जोधपुर प्रवास पर इस दौरान भाटी शेरगढ़ तहसील के भूंगरा ग्राम में आगजनी से प्रभावित परिवारों से मिलकर दुःख बांटेंगे।इसके साथ ही साहब अपनी टीम के साथ आर्थिक अंशदान करते हुए भावनात्मक रूप से परिवारों को सम्बल देने का काम करेंगे। दुःख एवं विपदा की इस घड़ी में हमारे आदर्श भाटी साहब एवं उनकी पूरी टीम आगजनी से पीड़ित परिवारों के साथ है।टीम देवीसिंह भाटी, राजस्थान*
