Trending Now












बीकानेर,घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह खुलासा हुआ है। इनमें विक्रम बमरदा बर्गर का ऑर्डर देकर रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। हालांकि घटना के बाद चारो आराेपियाें के साथ विक्रम बामराडा भी फरार हो गया।जिसे बाद में पुलिस ने चारे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि ठेठ की हत्या में शामिल हरियाणा का शार्प शूटर जतिन वर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. जिसमें सुधार के बाद गुरुवार को बापरदा में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मुठभेड़ में घायल हुआ दूसरा आरोपी सतीश मेघवाल अभी जयपुर में उपचाराधीन है.

जांच अधिकारी पवन चाइबे के अनुसार बापरदा जतिन वर्मा व गिरफ्तार आरोपी शकील, जिला बीकानेर निवासी राकेश व गणेश को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने चारैन को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को राजू ठठठ की पिपराली रोड स्थित उनके घर के बाहर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले में गिरफ्तार विक्रम बामर्दा और मनीष जाट से भी पूछताछ कर रही है।राजू थेहट हत्याकांड की साजिश में शामिल बीकानेर के तीन आरोपितों से पूछताछ से पहले रोहित गोदारा के गुर्गे बीकानेर में अंडरग्राउंड हो गए हैं. बीकानेर पुलिस ने गुरुवार को इनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। कुछ संदिग्धों के पास से फरार बदमाशों के बारे में अहम जानकारी जरूर मिली है। वहीं सीकर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ के बिगगा निवासी गणेश ओझा, राकेश ओझा और बीकानेर के शकील खान को चार दिन की रिमांड पर लिया है. वहीं, हरियाणा के शूटर जतिन वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है।

Author