Trending Now




बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के आल इंडिया मॉप अप राऊण्ड के कल घोषित परिणाम के पश्चात् अब संस्थान के 127 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। जिसमें नेहा गोदारा को एसएनएमसी जोधपुर, विक्रम बाना व जांशी बिश्नोई को जेएलएन अजमेर, 12वीं के साथ अमित कुमार रोहलान को आरएनटी उदयपुर व अनम सुथार को जीएमसी सूरत, पार्थी चुघ को जीएमसी अमृतसर, प्रियंका बिश्नोई को जीएमसी झालावाड़, बजरंग लाल गोदारा को जीएमसी नाहन हिमाचल प्रदेश, 12वीं के साथ सुनील तर्ड को नैग्रीहैम्स शिलांग, दिपेश अग्रवाल को शोलापुर महाराष्ट्र, रक्षा सिद्ध को जीएमसी तिरूनेवेली, राजेन्द्र कुमार को कोपल कॉलेज कर्नाटक, नेहा भांभू को श्रीवेंकेटेश्वर कॉलेज तिरूपति आन्ध्रप्रदेश, चेतन राम पचार को जेएलएन इंफाल, मोनू मेघवाल को फरीदाबाद हरियाणा, शैलेन्द्र धवल को गोवा मेडिकल कॉलेज, मंजू को जेएनएम कल्याणी पश्चिम बंगाल, अंजू मेघवाल को जीएमसी औरंगाबाद कॉलेज एलोट एलोट हुए हैं। आप सभी को विदित रहे कि इसके पहले के राऊन्ड में सिंथेसियन्स को एम्स दिल्ली, एम्स जोधपुर, एम्स ऋषिकेश, एस.एम.एस. जयपुर, एसपीएमसी,
ए.एफ.एम.सी. आदि टोप मेडिकल कालेजों में एडमिशन मिल चुके हैं।
डॉक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल मॉप राऊण्ड के पश्चात् सभी श्रेणियों की कट ऑफ जनरल कैटेगरी में 597, ओबीसी कैटेगरी 596, ईडब्ल्यूएस में 595, एससी कैटेगरी में 457, एसटी कैटेगरी में 424 अंक रहे। इस प्रकार संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट-2022 मे चयनित हो चुका है। जो कि एक बडी़ उपलब्धि है। इन सभी विधार्थियों के अनुसार यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों, स्वयं के कठोर परिश्रम,अभिभावकों के विश्वास और ईश्वर के आशीर्वाद के कारण।

Author