Trending Now












बीकानेर,आज भाजपा की खाजूवाला विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा की तैयारी बैठक भाजपा जिला कार्यालय में विधानसभा संयोजक देवीलाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधानसभा प्रभारी एवं पुर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीगंगानगर बहादुरचन्द नारंग ने तैयारी बैठक ली जिसमें खाजूवाला विधानसभा रूटचार्ट फाइनल किया और रथ लांचिंग का स्थान फाइनल किया खाजूवाला विधानसभा का रथ लांचिंग 4 दिसंबर 2022 को ग्राम उदासर चौक में किया जायेगा जिसमें बड़ी सभा होगी जिसमें प्रदेश से वक्ता जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री जालम सिंह भाटी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे बैठक में भाजपा महिला मोर्चा जिला प्रभारी शर्मिला सोनी भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर महिला मोर्चा जिला महामंत्री विमला उपाध्याय विधानसभा जन आक्रोश रैली समिति के सभा रैली प्रमुख सवाई सिंह तंवर वाहन प्रमुख माधोसिंह भाटी स्वागत प्रमुख भंवरदास स्वामी अतिथि प्रमुख राकेश चितलागिया कार्यक्रम एवं प्रवास प्रमुख भागीरथ ज्याणी मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा युवा संयोजक वीक्रम सिंह सोढा बीछवाल मण्डल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा पुगल मण्डल अध्यक्ष कांशीराम जाखड़ छतरगढ मण्डल अध्यक्ष राजु राईका शामिल हुए 4 दिसंबर से शुरू हो रही जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों की विस्तार से चर्चा हुई प्रभारी बहादुरचन्द नारंग सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन दुखी है, जनता महंगाई से त्रस्त है । इस कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया एक भी वादा नहीं निभाया है और हमें इन सब बातों को जन-जन तक लेकर जाना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने गांव ढाणियों की जन समस्याओं को इस यात्रा के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाने का प्रयास करें । विधानसभा संयोजक देवीलाल मेघवाल ने कहा कि आज गहलोत सरकार किसानों के साथ कुठाराघात कर रही देश मे सबसे महंगा पेट्रोल –डीजल राजस्थान में मिलता है सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिलती है, सरकार आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबी है । रथयात्रा का 1 दिसंबर 2022 को प्रदेश से लांचिंग होगी जिला स्तर पर रथयात्रा की लांचिंग 02 दिसंबर को होगी और विधानसभा स्तर रथयात्रा की लांचिंग 04 दिसंबर 2022 को होगी। यह रथयात्रा 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वागत पोइंट पर स्वागत ग्राम चौपाल और नुक्कड़ सभा होगी 14 से 20 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय जन आक्रोश महासभा होगी जिसमें 5 से 10 हजार लोगो की संख्या होगी इसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी। भारतीय जनता पार्टी रथयात्रा व‌ महासभा का कार्यक्रम पुरे राजस्थान में एक साथ कर रही। भाजपा, कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाएगी । जिसमे महिला अत्याचार, किसानों के ऋण माफी के वादे को पूरा न करना, किसानों को सिंचाई पानी नहीं देना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार ना देने, भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार, अवैध खनन, दलित पर अत्याचार सहित अनेक मुद्दों को इस रथ यात्रा के माध्यम से जनता के बीच ले जायेंगे। गहलोत सरकार किसानों को सिंचाई पानी नहीं दे रही, समर्थन मुल्य पर बाजरा की खरीद चालु नहीं की, कृषि कुओं पर बिजली नहीं देना, अघोषित बिजली कटौती, अवैध जिप्सम खनन सहित किसानों हालात खराब कर रखी । सभा एवं रैली प्रमुख सवाई सिंह तंवर ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा में एक रथ चलेगा उसके आगे 50 मोटरसाइकिल का काफिला रहेगा और पीछे 20-25 गाड़ियों का काफिला रहेगा। रथयात्रा मे जगह जगह स्वागत पोइंट होंगे नुक्कड़ सभा और बड़ी सभा होगी जिसमें प्रदेश से एक वक्ता आएंगे और जिले से वक्ता होंगे

Author