Trending Now












बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने उपनगर गंगाशहर सुजानदेसर की ओर से विरोध प्रदर्शन वह सांकेतिक धरना दिया गया राजस्थान के मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर बीकानेर के मार्फत भेजा गया उसमें बताया गया भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि उप नगर क्षेत्र मुख्य समस्या पट्टों की है उसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं यहां के लोग यहां एक डेढ़ लाख आबादी वाला क्षेत्र है सभी वर्ग के लोग यहां रहते हैं मगर मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आधे शहर का गंदा पानी सुजानदेसर के आसपास फैला हुआ है किलोमीटर में जिस में बदबू मच्छरों ने जीना मुहाल कर रखा है बड़ी तादाद में यहा बीमारी फैलती रहती है मलेरिया डेंगू आदि मगर प्रशासन इस तरफ कोई सुध नहीं ले रहा है धरना स्थल पर संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लखु राम गहलोत ने बताया कि लोगों के पास पट्टे नहीं होने के कारण हम लोग सुरक्षा का अभाव  करते हैं जबकि हम बीकानेर बसा था तब से बसे हुए हैं लोगों को पट्टे हर हाल में मिलने चाहिए इसके लिए लोग शुल्क जमा करवाने के लिए भी तैयार हैं मगर प्रशासन  के लिटिल प्रक्रिया कारण आमजन को पट्टा नहीं मिल रहा महिलाओं ने भी अपना रोष व्यक्त किया औरत जिला कलेक्टर के समक्ष बहुत देर तक नारे लगाए पट्टे दो पट्टे दो धरने में उपस्थित लोगों में पूर्व पार्षद रामलाल कच्छावा मूलचंद कच्छावा रामकिशन तंवर नेमी चंद गहलोत विकास कुंभार चांदमल भाटी श्याम गहलोत अशोक कुमार बाबूलाल लक्ष्मण कुंभार शंकर गहलोत उमा नायक किरण राजपूत रंजना गहलोत शुआ देवी मुली देवी भाट भवरी मेगवाल सरला रामी देवी जाट लक्ष्मी सोनी सुमन भार्गव रूपा राम भाटी प्रभु गहलोत जेसा राम लखेसर बंसी कच्छावा कानीराम आशु राम गहलोत छगनलाल अर्जुन कुम्हार प्रदेश के लोग दीपक आदी बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे

Author