Trending Now












बीकानेर,उपनगर क्षेत्र गंगाशहर सुजानदेसर के आज बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया भागीरथ नन्दिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री की विशेष योजनाओं में शामिल है हर व्यक्ति को पट्टा मिले मगर स्थानीय प्रशासन पट्टे देने में नाकाम रहा नगर निगम और नगर विकास न्यास दोनों ही के कर्मचारी पट्टे बनाने में नाकाम रहे इन्होंने इतनी जटिल प्रक्रिया कर रखी है कि आम आदमी पट्टे बना ही नहीं सकता और पट्टे बन ही नहीं सकते उप नगर क्षेत्र गंगा शहर में सभी मोहल्ला में अलग-अलग कैंप लगाकर के एक ही स्थान पर सभी कागजात मंगवा करके जो भी सरकारी रेट है उसी नियम के अनुसार उप नगर क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में खातिरदारी गैर खातिरदारी भूमि पर बसे हुए हैं इस जटिल प्रक्रिया को समाप्त करके सरलीकरण करके इन्हें तुरंत पट्टे उपलब्ध कराए जाएं नहीं तो बड़े समय से इस पदों की समस्याओं को लेकर के वेदना जल रहे हैं भक्तों के बिना कोई घर की वैल्यूएशन नहीं कोई वापस बेचना चाहे तो कोई उसका मूल्य नहीं मिलता ओर नाही ऋण मिल सकता और जो पंचायत के पट्टे हैं लोगों के पास उनका कोई रिकॉर्ड नहीं उनका कोई आधार नहीं बीकानेर बसा था उससे पहले के बसे हुए हैं उपनगर के गांव मगर अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं प्रशासन का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा रहा है अगर 1 सप्ताह के भीतर पट्टो की मूल समस्या पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया हर वार्ड में कैंप लगाकर के पट्टे कितने भी कमजोर गरीब क्यों न हो फिर भी वह जो भी सरकार ने जो भी रेट निर्धारित कर रखी है वह शुल्क जमा करके इनको शीघ्रता से पट्टे उपलब्ध करवाएं सुजानदेसर गंगा शहर श्रीराम सर छोटा रानी सर किसमीदेसर भीना सर अमरपुरा बास चोपड़ा बड़ी खेतेश्वर बस्ती यह सभी मोहल्ले पत्तों से बड़ी संख्या में वंचित है उसके बावजूद भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो हम अनिश्चितकालीन धरने पर 1 सप्ताह के बाद बैठेंगे ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे जिसमें बाबूलाल ठेकेदार इंदर चंद गहलोत खेमचंद मुकेश गहलोत तुलसीराम गहलोत लघु राम गहलोत अशोक राम गहलोत जगदीश कच्छावा सियाराम गहलोत तेजाराम पार्षद राजेश कच्छावा विदेश गहलोत गोविंदा श्री राम गहलोत पूर्व पार्षद रामलाल नेमीचंद अशोक कछावा छगन गहलोत मैक्स नाइक सरोज देवी सोनिया उमा नायक लक्ष्मी कुंभार आदि,,

Author