

राधेश्याम रोझ को एम्स गुवाहाटी, राधिका झँवर, कान्ता सारस्वत, मानसी सेवग, नेहा गोदारा , जितेंद्र डूडी, उषा प्रजापत,कशिश मारू, पार्थी चुघ और लीला गोदारा इत्यादि को अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं।
डॉक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल स्टेट काऊन्सलिंग प्रथम राऊन्ड और आल इंडिया राऊण्ड सैकंड के बाद 102 मेडिकल कॉलेज एलोट हो चुके हैं और स्टेट काऊन्सलिंग के सैकंड राऊन्ड एवं मोप अप के बाद यह संख्या 125 तक होने की संभावना है। इस प्रकार संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है। यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों, सिंथेसियन्स के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।